चित्रकूट : डीएम ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा

डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत एवं रुर्वन मिशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक...

चित्रकूट : डीएम ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत एवं रुर्वन मिशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के नाम पर वसूलते थे रुपए

उन्होंने अंतराज्यीय, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दो व चार लेन मार्ग पर गेट, प्रकाश व्यवस्था, सेतुओं के निर्माण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरगढ़, सर्किट हाउस, नवीन थाना सरधुआ, विकास भवन, ट्रांसिट हॉस्टल, राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर, ड्रग वेयरहाउस, नगर पंचायत भवन मऊ, नवीन संकेत जूनियर हाईस्कूल निर्माण कार्य, पर्यटन विकास कार्य, राजकीय आईटीआई, परिक्रमा मार्ग का पर्यटन विकास, पथ प्रकाश व्यवस्था, वाल्मीकि आश्रम में सांस्कृतिक केंद्र भवन आदि विभिन्न निर्माण कार्यों की संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के साथ बिन्दुवार समीक्षा की।

यह भी पढ़े : महिला जज की चिट्ठी से भूचाल, सुप्रीम कोर्ट ने रातों-रात हाईकोर्ट से मांगा जवाब

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसमें शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। जिन कार्यदाई संस्थाओं के कार्यो की अभी तक सीएमआईएस पर फीडिंग नहीं हुई है वे एक सप्ताह के अंदर कराएं। रुर्वन मिशन के निर्माण कार्यों पर कहा कि शेषा कार्य तत्काल पूर्ण कराकर संबंधित विभागों को हैंडओवर कराया जाए।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में 36 एनएसजी कमांडो तैनात, शनिवार को आएंगे गृह नगर उज्जैन

बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, सीओ लाइन्स राजकमल, डीडीओ आरके त्रिपाठी, सीएमएस डॉ सुधीर कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, एक्सईएन लोनिवि प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, निर्माण खंड एक्सईएन कृष्ण कुमार, आवास विकास के विकास कुमार, बीएसए लव प्रकाश यादव, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0