चित्रकूट : प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए निर्देश

स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग राज्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कुमार...

चित्रकूट : प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए निर्देश

यथा राजा तथा प्रजा पर कार्य करें अधिकारी : मंत्री

चित्रकूट। स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग राज्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कुमार कश्यप की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : चित्रकूटधाम की मिट्टी, शिला, मंदाकिनी जल लेकर रवाना हुआ दल

प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि काफी विभागों ने ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया है। रैंकिंग भी अच्छी है। जिन विभागों का बी, सी, डी, ई ग्रेड है वे ए ग्रेड के विभागों से प्रेरित होकर प्रगति कराएं। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के पैटर्न में बदलाव किया है। जिसमें विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों में रैंकिंग प्रदेश के सभी जनपदों की देखी जाती है। ऐसे में समयसीमा के अनुसार कार्य करें। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बिना रुके थके नियमित रूप से देश व प्रदेश के कार्यों का संचालन कर रहे हैं।ं उन्होंने कहा कि यथा राजा तथा प्रजा पर कार्य करें। शीशे की तरह प्रत्येक माह बैठक में सामने समीक्षा होगी कि क्या कार्य किया है। उन्होंने डीएम अभिषेक आनंद, एसपी वृंदा शुक्ला व सीडीओ अमृतपाल कौर से कहा कि जनपद के विकास कार्यों में अच्छी प्रगति करायी जाए। प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी की।

यह भी पढ़े : जल जीवन मिशन के अफसरों को, कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल ने दिया ये अल्टीमेटम

अंत में डीएम ने प्रभारी मंत्री सहित विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि बैठक में जिन विभागों की ग्रेड व रैंक कम है उसके संबंध में जो दिशा निर्देश दिए गए हैं वह सभी विभाग मेहनत कर कार्यो को कराएंगे। ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे।

यह भी पढ़े : वीएनएमपीएस के वार्षिकोत्सव में दिखा नवरसों का संचार

इस मौके पर सदर विधायक अनिल प्रधान, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, नमामि गंगे एडीएम सुनंदू सुधाकरण, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, डीडीओ आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र सहित संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : वार्षिकोत्सव में बाल कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0