चित्रकूट : लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने बांटे आवास की चाभियां

विकसित भारत संकल्प यात्रा के 31वें दिन जनपद के ब्लाक कर्वी, पहाड़ी, मानिकपुर, मऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया...

Dec 22, 2023 - 23:10
Dec 22, 2023 - 23:13
 0  7
चित्रकूट : लाभार्थियों को प्रभारी मंत्री ने बांटे आवास की चाभियां

चित्रकूट। विकसित भारत संकल्प यात्रा के 31वें दिन जनपद के ब्लाक कर्वी, पहाड़ी, मानिकपुर, मऊ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कर्वी ब्लाक में ग्राम पंचायत सिद्धपुर, पहाड़ी में ग्राम पंचायत देवल में प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने सरकार की उपलब्धियों के साथ बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के संतृप्तीकरण से छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि योजनाओं का लाभ उठायें। इस दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चाबी एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए निर्देश

कार्यक्रम में विधायक मानिकपुरध् मऊ अविनाश चन्द्र द्विवेदी, सीडीओ अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व राज्य मंत्री चन्दिका प्रसाद उपाध्याय, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, जिला महामंत्री आलोक पांडेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूटधाम की मिट्टी, शिला, मंदाकिनी जल लेकर रवाना हुआ दल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0