चित्रकूट की मऊ मानिकपुर सीट अपना दल (एस) की झोली में, अविनाश चंद्र द्विवेदी बने प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी और अपना दल एस गठबंधन से चित्रकूट की मऊ मानिकपुर सीट पर समाजसेवी अविनाश चंद्र द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया गया है..
भारतीय जनता पार्टी और अपना दल एस गठबंधन से चित्रकूट की मऊ मानिकपुर सीट पर समाजसेवी अविनाश चंद्र द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया गया है। यहां से विधायक रहे भाजपा के आनंद शुक्ला का टिकट कट गया है।प्रत्याशी बनाए गए अविनाश चंद्र द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके रमेश चंद्र द्विवेदी के सगे भतीजे हैं।
जनपद चित्रकूट की मऊ मानिकपुर सीट को लेकर पिछले कई दिनों से पेंच फंसा हुआ था। इस पर अपना दल एस की दावेदारी से भाजपा पशोपेश में थी, हालांकि पार्टी ने चित्रकूट सदर सीट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को पुनः प्रत्याशी घोषित कर दिया था। लेकिन मऊ मानिकपुर सीट में प्रत्याशी तय नहीं हो पा रहा था।
यह भी पढ़ें - बाँदा डीएम की अपील पर पेंशनर संगठनों ने भी मतदान का प्रतिशत बनाने को कमर कसी
कई दिनों के मंथन के बाद आखिरकार शनिवार को भाजपा अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अविनाश चंद द्विवेदी को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इस सीट पर पांचवें चरण में मतदान होना है और नामांकन के सिर्फ 3 दिन शेष रह गए हैं।
बताते चलें कि इसी सीट से 2019 में हुए उपचुनाव में आनंद शुक्ला निर्वाचित हुए थे और वह दोबारा इस सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन गठबंधन के चलते इनका टिकट कट गया है। यह सीट अपना दल एस को मिल जाने से बुंदेलखंड में अपना दल के खाते में 2 सीटें गई हैं।
यह भी पढ़ें - बाँदा की चारों विधानसभा सीटों से 17 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द
यह भी पढ़ें - उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का समय एक घंटा बढ़ाया गया, अब इस वक्त आएगी ट्रेन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु अपना दल(एस) के अधिकारिक प्रत्याशियों की नौवीं सूची pic.twitter.com/7RxjzVDAcC
— Apna Dal (S) (@ApnaDalOfficial) February 5, 2022