बाँदा की चारों विधानसभा सीटों से 17 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द

जनपद बांदा की चारों विधानसभा सीटों के लिए कराए गए नामांकन के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में जांच के बाद 17 प्रत्याशियों..

बाँदा की चारों विधानसभा सीटों से 17 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द
बाँदा की चारों विधानसभा सीटों से 17 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द..

जनपद बांदा की चारों विधानसभा सीटों के लिए कराए गए नामांकन के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में जांच के बाद 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। इनमें सर्वाधिक नामांकन पत्र बांदा विधानसभा से खारिज किए गए। जनपद की सदर सीट बांदा से कुल 16 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए थे।

यह भी पढ़ें - बांदा में कांग्रेस प्रत्याशियों की प्राथमिकता, बेरोजगारों को रोजगार दिलाना

जांच के बाद 8 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए गए हैं। इनमें मूलचंद, असलम ,हृदेश कुमार अनिल कुमार, नईमुद्दीन, अवधेश कुमार कबीर और अनीश निर्दलीय प्रत्याशी हैं जबकि विनय गुप्ता आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी थे जिनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है। हालांकि इस संबंध में पार्टी ने विरोध जताते हुए कहा कि गुरुवार की रात 12 बजे प्रत्याशी को सूचना दी गई थी कि आप के नामांकन पत्र में कमियां हैं।उसे दूर कर दिया जाए इस संबंध में प्रत्याशी द्वारा संबंधित कागजात सुबह 9 बजे जमा कराने की कोशिश की गई लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर के न होने से इंतजार करना पड़ा। 

2 घंटे बाद जब दोबारा संपर्क किया गया तो उन्होंने  कहा कि उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। पार्टी द्वारा कहा गया कि इसी तरह की खामियां नरैनी प्रत्याशी के नामांकन में थी जिसे न सिर्फ दूर किया गया बल्कि स्वीकार भी किया गया। इसी तरह नरैनी विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे। इनमें से स्वतंत्र जनता पार्टी से ठाकुरदीन बुंदेलखंड क्रांति दल के हरी बाबू और निर्दलीय संदीप कुमार का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।अब यहां चुनाव मैदान में 9 प्रत्याशी बचे हैं। 

यह भी पढ़ें - नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी ने लिया गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद

इसी तरह तिंदवारी विधानसभा से 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। इनमें जन अधिकार पार्टी के हरीकिशोर, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के  शिवनारायण, स्वतंत्र जनता राज पार्टी के रामविशाल और ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी के रामप्रताप का नामांकन रद्द किया गया है। 5 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो जाने से यहां अब 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

बबेरू विधानसभा में 14 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था। इनमें मुख्तार अल हसन निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। अब यहां 13 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। नामांकन पत्र की जांच के बाद अब चारों विधानसभा में प्रत्याशियों की संख्या 39 रह गई है। नाम वापसी के बाद कुल कितने प्रत्याशी रह गए इसकी तस्वीर साफ हो पाएगी।

यह भी पढ़ें - उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का समय एक घंटा बढ़ाया गया, अब इस वक्त आएगी ट्रेन

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2