कर्वी के बेडीपुलिया क्षेत्र में पूर्ति विभाग का छापा – भारी मात्रा में अवैध गैस सिलेंडर बरामद

जिले के कर्वी क्षेत्र अंतर्गत बेडीपुलिया नारायणपुर रोड पर बुधवार को जिला पूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते...

Apr 10, 2025 - 12:33
Apr 10, 2025 - 12:41
 0  164
कर्वी के बेडीपुलिया क्षेत्र में पूर्ति विभाग का छापा – भारी मात्रा में अवैध गैस सिलेंडर बरामद
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

चित्रकूट/कर्वी। जिले के कर्वी क्षेत्र अंतर्गत बेडीपुलिया नारायणपुर रोड पर बुधवार को जिला पूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्थान पर छापा मारा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौके से बड़े पैमाने पर अवैध घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह सिलेंडर घरेलू उपयोग की आड़ में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों में प्रयोग किए जा रहे थे। विभागीय टीम मौके पर मौजूद है और सिलेंडरों की गिनती व छानबीन की जा रही है।

जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छापेमारी के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने हेतु स्थानीय पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के पीछे काफी समय से मिल रही गुप्त सूचनाओं की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया है। अवैध सिलेंडर संचालन से जुड़ी पूरी चेन की जांच की जा रही है।

इस खबर से जुड़े विस्तृत विवरण और जिम्मेदारों पर संभावित कार्रवाई की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0