चित्रकूट : भाजपा ने तीन सीटो पर उतारे सवर्ण प्रत्याशी, नगर पालिका से नरेन्द्र लड़ेंगें चुनाव
भाजपा ने जिले की एक नगर पालिका सहित तीन नगर पंचायतों के लिए रविवार को प्रत्याशियों की घोषणा की...
भाजपा ने जिले की एक नगर पालिका सहित तीन नगर पंचायतों के लिए रविवार को प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिससे समर्थकों में खुशी की लहर है।
नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम से नरेंद्र गुप्ता, राजापुर नगर पंचायत से संजीव मिश्रा, मऊ नगर पंचायत से अमित द्विवेदी व मानिकपुर नगर पंचायत से बिट्टी कोल को टिकट दिया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने बताया कि जिले की एक नगर पालिका व तीनों नगर पंचायतों से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, जो सोमवार को नामांकन करेंगे।
यह भी पढ़े - डॉन ब्रदर्स के शूटर को बांदा में असली पत्रकारों की तरह ट्रेनिंग दी गई थी, तीन मीडियाकर्मियों से हुई पूंछताछ
जीतने के बाद भाजपा में हो गए शामिल
भाजपा ने नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम से नरेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है। जिससे समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। इसके पहले भी वह नगर पालिका परिषद चित्रकूट के निर्वतमान अध्यक्ष रहे हैं। भाजपा ने कई दिनों बाद प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसमें मात्र नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम से नरेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है जो पिछले नगर पालिका के चुनाव में समाजवादी पार्टी से जीतकर अध्यक्ष बने थे। लगभग दो वर्ष बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। इस बार भी उन्होंने भाजपा से ही टिकट मांगा था। जिस पर हाइकमान ने विश्वास करते हुए टिकट दिया है। जिस पर उनके समर्थकों ने खुशी जताई है।
अब तक के हुए नामांकन
नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया में नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए अभी तक दस लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। सदस्य पद पर 70 पर्चे जमा हुए हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत मऊ में अध्यक्ष पद के दस, सदस्य पद पर 72 लोगों ने नामांकन किया है। राजापुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद से पांच, सदस्य पद के लिए 30 व मानिकपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एक, सदस्य पद पर 28 लोगों का नामांकन हुआ है।
यह भी पढ़े - महोबा का एक ब्रांड बन गया एमकॉम चाय वाला,आइये जानतें हैं इनके बारे में