चित्रकूट एयरपोर्ट का संचालन 31 दिसंबर तक रहेगा बंद

कोहरे और धुंध की समस्या के चलते चित्रकूट एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है...

Nov 30, 2024 - 10:33
Nov 30, 2024 - 10:35
 0  2
चित्रकूट एयरपोर्ट का संचालन 31 दिसंबर तक रहेगा बंद
फ़ाइल फोटो

चित्रकूट। कोहरे और धुंध की समस्या के चलते चित्रकूट एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। यह बंदी 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी।

यह भी पढ़े : 3-स्टार सुविधाओं के साथ बांदा में खुला शानदार होटल 

फ्लाइंग विंग्स कंपनी के निदेशक विनय गंगेले ने जानकारी दी कि सर्दियों के मौसम में कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता में भारी कमी आई है। इस स्थिति में विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और टेक-ऑफ करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का संचालन तभी शुरू होगा, जब मौसम की स्थिति में सुधार आएगा और विमानों की उड़ान सुरक्षित हो सकेगी। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए सभी टिकट बुकिंग्स को कैंसिल किया जा रहा है और यात्रियों को उनके भुगतान रिफंड किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : छात्र-छात्राओं ने लिखी डायरी, बनाए चार्ट, मॉडल

गौरतलब है कि चित्रकूट एयरपोर्ट क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत हाल ही में शुरू किया गया था और यह क्षेत्रीय पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0