सच्चिदानंद महाराज के स्वागत में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
सच्चिदानंद परमहंस आश्रम धारकुंडी के संत मुम्बई से स्पेशल विमान से रविवार को देवांगना एअरपोर्ट पहुँचे...

मानिकपुर, चित्रकूट। सच्चिदानंद परमहंस आश्रम धारकुंडी के संत मुम्बई से स्पेशल विमान से रविवार को देवांगना एअरपोर्ट पहुँचे। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के साथ निजी वाहनों से धारकुंडी आश्रम को प्रस्थान किये। इस दौरान जगह जगह भक्त उनके दर्शन करने की उमंग में सुबह से फूल मालाओं के साथ खड़े रहे। वाहनों का काफिला करीब 10 बजे मानिकपुर के रास्ते गुजरा इस दौरान मारकुंडी तिराहा के पास नगर के सैकड़ो लोग माला पुष्प भेंट किये।
बता दें कि करीब 5 वर्षों बाद बदलापुर महाराष्ट्र से परम् हंस महाराज का विशेष विमान 9 बजकर 30 मिनट पर देवांगना एअरपोर्ट में लैंडं किया। पहले से मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम व पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने स्वागत किया। इसके बाद निजी वाहनों व प्रशासनिक सुरक्षा के बीच काफिला मानिकपुर मारकुंडी तिराहा होकर गुजरा इस दौरान नगर के सैकड़ो भक्तों ने परमपूज्य सच्चिदानंद महाराज का जयकारा लगाते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार दुवेदी, निर्भय सिंह गौतम, मुन्नालाल गुप्ता, संजय अग्रवाल, मनीष कुमार गुप्ता, रामबाबू साहू, दीपक उपाध्याय, पुनीत सिंह, सचिन अग्रवाल, राजनारायण कंचनी, राजा सिंह पटेल, प्रदीप सिंह, चेतन सिंह, श्यामलाल पाण्डेय, सचिन पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






