सिंचाई विभाग के कार्यों का मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण
मुख्य अभियंता (बेतवा) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग झांसी अंबुज कुमार द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता बांदा श्याम जी चौबे एवं...
चित्रकूट। मुख्य अभियंता (बेतवा) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग झांसी अंबुज कुमार द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता बांदा श्याम जी चौबे एवं अधीक्षण अभियंता महोबा चंद्रशेखर कुमार मंगलम ने रसिन बांध पहुंच कर प्रस्तावित बरुवा-रसिन लिंक परियोजना के विषय में जानकारी ली। बरुवा बांध पर चल रहे बरुवा रेस्टोरेशन के कार्यों की परियोजना एवं बरुवा मुख्य नहर की परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने वर्षाकाल में बांध की मिट्टी के काटन को रोकने के लिए डैम स्लोप में घास लगाने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता ने मानिकपुर विकास खंड में पन्हाई टैंक, जरेरा टैंक के सीपेज नियंत्रण, सकारौंह बंधी के कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने वृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत 20 जुलाई को लगने वाले पौधरोपण की शुरुआत त्रिशंकरी पौधा डैम कालोनी में लगाकर शुरूआत किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता एसके प्रसाद, सहायक अभियंता गुरु प्रसाद, रूपेश कुमार पांडेय, फूल सिंह, भीखम चंद, जेई अजय कुमार, जय प्रकाश, देवेंद्र शुक्ला, अवधेश कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, चंद्रकांत गुप्ता आदि कर्मचारी मौजूद रहे।