कांवड़ियों से भरी बस पलटी, छह घायल

जनपद में श्रावण मास के तीसरे सोमवार की सुबह 44 कांवड़ियों से भरी बस उरई कोतवाली अंतर्गत पलट गई...

Aug 5, 2024 - 03:42
Aug 5, 2024 - 03:45
 0  2
कांवड़ियों से भरी बस पलटी, छह घायल

जालौन। जनपद में श्रावण मास के तीसरे सोमवार की सुबह 44 कांवड़ियों से भरी बस उरई कोतवाली अंतर्गत पलट गई। कांवड़ियों से भरी बस उज्जैन से अयोध्या जा रही थी, इस दौरान चालक को नींद की झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़े : उज्जैन में आज धूमधाम से निकलेगी भगवान महाकाल की सवारी, तीन स्वरूप में देंगे दर्शन

जानकारी के मुताबिक, उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर आज सुबह कांवड़ियों से भरी बस उज्जैन के महाकाल से दर्शन कराकर अयोध्या की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस बड़ागांव के पास बस से गुजर रही थी तभी चालक काे नीद की झपकी आ गई। झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य तेजी से करते हुए हादसे में घायल उमेश, रामशंकर, लल्लन, माधव समेत छह कांवड़ियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने बताया की हादसे के दाैरान बस 44 कांवड़ियां सवार थे, गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : तीसरा सोमवार : श्री काशी पुराधिपति के दरबार में आस्था आह्लादित, पावन ज्योर्तिंलिंग पर अखंड जलधार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0