महामारी के कारण बुंदेलखंड युवा महोत्सव स्थगित

बुंदेलखंड के जनपद महोबा के चरखारी में 26 मई को प्रस्तावित बुंदेलखंड युवा महोत्सव स्थगित कर दिया गया है।15 दिन..

May 15, 2021 - 05:25
 0  10
महामारी के कारण बुंदेलखंड युवा महोत्सव स्थगित
राजा बुंदेला

बुंदेलखंड के जनपद महोबा  के चरखारी में 26 मई को प्रस्तावित बुंदेलखंड युवा महोत्सव स्थगित कर दिया गया है।15 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य था।यह  जानकारी फिल्म अभिनेता और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला  ने एक वीडियो जारी करके दी।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट गैंगवार में बड़ी कार्रवाई, जेलर और जेल अधीक्षक निलंबित

उन्होंने कहा कि इस समय वैश्विक महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं ऐसी स्थिति में बुंदेलखंडी युवा महोत्सव को स्थगित करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों से बात हो गई है जैसे ही स्थिति सामान्य होगी। वैसे ही दूसरी तिथि घोषित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह महामारी बहुत ही खतरनाक है इससे बचना जरूरी है,बचाव ही सबसे बड़ी सावधानी है इसलिए हम लोग मास्क का इस्तेमाल करें, समय-समय पर हाथों को धोये या सेनीटाइज करें।श्री बुंदेला ने भरोसा दिलाया कि इस महोत्सव के लिए प्रारूप तैयार है सभी तैयारियां हैं जैसे ही समय अनुकूल होगा यह महोत्सव कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें - खड़ी बस में अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, दो यात्रियों की दर्दनाक मौत

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1