प्रधानमंत्री आवास योजना में बाँदा जनपद को मिला प्रदेश में पाँचवाँ स्थान

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित की गई...

Jul 5, 2025 - 11:29
Jul 5, 2025 - 11:37
 0  53
प्रधानमंत्री आवास योजना में बाँदा जनपद को मिला प्रदेश में पाँचवाँ स्थान

सांसद कृष्णा देवी बोलीं – शिकायतों पर हो तत्काल कार्रवाई, गुणवत्ता से न हो समझौता

राज्यमंत्री रामकेश निषाद बोले – नीचे लगे पोल बाढ़ में विद्युत आपूर्ति बाधित करते हैं

बांदा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद कृष्णा देवी ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए नहरों की भूमि से अतिक्रमण हटाने, सड़कों की गुणवत्ता जांच और चेकडैम निर्माण कार्यों की गहन जांच के निर्देश दिए।

बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत सड़कों को खोदकर अधूरा छोड़ने की शिकायत को गंभीरता से उठाया गया। सांसद ने कहा कि सड़कों की खुदाई के बाद उनकी मरम्मत सुनिश्चित कराई जाए।

यह भी पढ़े : बाँदा : पेट्रोल पंप पर हमला : ऑनलाइन भुगतान विवाद में सेल्समैन को गोली मारी

उन्होंने बांदा माइनर केन कैनाल की नहर पटरी पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को बांदा-बबेरू रोड की मरम्मत एवं सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई कराने को भी कहा गया।

जल-जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन डालने से जिन सड़कों को नुकसान हुआ है, उनकी मरम्मत की गुणवत्ता जांचने के लिए सांसद ने कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुद्रा लोन और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को उद्योग के लिए ऋण उपलब्ध कराने की बात कही गई।

सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में बांदा जनपद का पाँचवाँ स्थान सराहनीय उपलब्धि है। उन्होंने कूड़े के उचित निस्तारण, चकबंदी कार्य, और दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड शीघ्र बनवाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

आरईएस अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन मार्गों को जल्द पूर्ण कराने और सिंहपुर मार्ग की मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़े : उप्र : अपना दल सोनेलाल में आशीष पटेल का कद घटा, बनाये गये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बैठक में हमीरपुर सांसद अजेंद्र सिंह लोधी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, बबेरू विधायक विशंभर यादव, और जिलाधिकारी जे. रीभा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में ऊंचे स्थानों पर लगें विद्युत पोल: राज्यमंत्री रामकेश निषाद

बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री व तिंदवारी विधायक रामकेश निषाद ने तहसील पैलानी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समस्या उठाते हुए कहा कि बिजली के पोल नीची जगहों पर लगे हैं, जिससे बाढ़ के समय विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। उन्होंने पोलों को ऊंचे स्थानों पर लगाने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए। सांसद ने भी इस पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0