बांदा : सड़क हादसों में दो मजदूरों की मौत

थाना बिसंडा क्षेत्र के अलग-अलग हादसों में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसे अलग-अलग समय और स्थान पर हुए, लेकिन..

बांदा : सड़क हादसों में दो मजदूरों की मौत

बांदा, थाना बिसंडा क्षेत्र के अलग-अलग हादसों में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसे अलग-अलग समय और स्थान पर हुए, लेकिन दोनों में लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी जानलेवा साबित हुई।

पहली घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम ओरन के पास हुई। 35 वर्षीय यूसुफ पुत्र बग्गड़ और 25 वर्षीय राम प्रसाद पुत्र शिवबरन एक बाइक पर सवार होकर चमरहा पुरवा गए थे। सोमवार शाम लौटते समय चमरहा पुरवा के पास किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर बांदा रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने यूसुफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि राम प्रसाद का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

दूसरी घटना भी बिसंडा थाना क्षेत्र में ही हुई। ग्राम अमलोहरा निराला नगर निवासी 40 वर्षीय अजय पुत्र स्वर्गीय चुनूबाद अपनी बहन शंकुतला की ससुराल ओरन कस्बा मकर संक्रांति की खिचड़ी देने जा रहा था। सोमवार देर शाम नहर पटरी के पास उसकी बाइक सड़क पर पड़े पत्थर से टकरा गई। हादसे में अजय के सिर में गिट्टी घुस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर स्वजन ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन कानपुर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

अजय सूरत में मजदूरी करता था और मकर संक्रांति मनाने घर आया था। तीन भाइयों में सबसे छोटा अजय अपने पीछे पत्नी सावित्री, एक पुत्र, तीन पुत्रियों और बूढ़ी मां गिरजा को छोड़ गया है। बड़े भाई चुन्नू और अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0