पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज अतर्रा में मिशन शक्ति के तहत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज अतर्रा में आज महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और साइबर फ्रॉड...
अतर्रा/बाँदा। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज अतर्रा में आज महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अतर्रा एवं थाना अतर्रा पुलिस टीम ने कार्यक्रम में भाग लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम में NSS की नोडल अधिकारी श्रीमती श्रीमती सबीहा रहमानी एवं SPEL के जिला नोडल अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी अतर्रा ने संयुक्त रूप से “युवा सम्मेलन” में प्रतिभाग किया। सम्मेलन में छात्रों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की महिला संबंधी नई धाराओं, मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों तथा शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त, सत्र 2024-25 के SPEL कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही, करियर काउंसलिंग सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को भविष्य की दिशा में उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता और विधिक जानकारी के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
