संकल्प परिवार ने मुक्तिधाम समिति को डेड बॉडी फ्रीजर किया दान

संकल्प टेंट हाउस एवं संकल्प इंडियन गैस एजेंसी परिवार की अनुज वधू स्वर्गीय शोभा गुप्ता के अवतरण दिवस के अवसर...

Sep 23, 2024 - 09:21
Sep 23, 2024 - 09:22
 0  6
संकल्प परिवार ने मुक्तिधाम समिति को डेड बॉडी फ्रीजर किया दान

बाँदा। संकल्प टेंट हाउस एवं संकल्प इंडियन गैस एजेंसी परिवार की अनुज वधू स्वर्गीय शोभा गुप्ता के अवतरण दिवस के अवसर पर संकल्प परिवार, बाँदा द्वारा राजघाट मुक्तिधाम समिति को शव संरक्षण हेतु एक डेड बॉडी फ्रीजर दान किया गया।

इस सामाजिक कार्य के दौरान मुक्तिधाम समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, और कई आम नागरिक उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों ने संकल्प परिवार को उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और समाज में उनके योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

संकल्प परिवार के इस प्रयास ने शव संरक्षण की समस्या को सुलझाने में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे आमजन को सहूलियत मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0