बांदा: शहर के इन मोहल्ले में 6 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
शासन के निर्देश पर पावर कॉरपोरेशन अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न फीडरों में लगे जर्जर तार बदलने का काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में...
शासन के निर्देश पर पावर कॉरपोरेशन अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न फीडरों में लगे जर्जर तार बदलने का काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को जर्जर तारों को बदलने का काम होगा। जिसके कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह भी पढ़े:22 जनवरी को चित्रकूटधाम में होगा दिव्य महोत्सव
इस बारे में जानकारी देते हुए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत रोडवेज फीडर पर जर्जर हो चुके 11 केवी लाइन बदलने का कार्य कल बृहस्पतिवार और शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जिससे इस अवधि में इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।
यह भी पढ़े:योगी सरकार का बड़ा फैसला, 22 जनवरी को यूपी में छुट्टी
इसी तरह से आरडीएसएस योजना के अंतर्गत एलटी लाइन के कार्य के लिए रहूंनिया खुटला, खाईपार मर्दांननाका, झंडा चौराहा, विश्व विहार कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बृहस्पतिवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
यह भी पढ़े:अयोध्या से आए हुए अक्षत, राम मंदिर का चित्र व पत्रक घर घर पहुंचाने का सिलसिला जारी