भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले विधायक को बताया नाली का कीड़ा
भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले एनसीपी(शरद गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड को विश्व हिंदू परिषद चित्रकूट मंडल के मठ मंदिर प्रमुख शांतनु ...
भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले एनसीपी(शरद गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड को विश्व हिंदू परिषद चित्रकूट मंडल के मठ मंदिर प्रमुख शांतनु चतुर्वेदी ने नाली का कीड़ा बताते हुए कहा कि जिन अज्ञानी मूर्खों को अपने धर्म का ज्ञान नहीं है। ऐसे लोगों को राजनीति करने के बजाय अपने घर में बैठना चाहिए।
यह भी पढ़े:बांदाः ठंड के कारण जिले के सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 14 तक अवकाश घोषित
उन्होंने बाल्मिकी रामायण की एक चौपाई का उल्लेख करते हुए बताया कि जब हनुमान जी लंका में माता सीता के पास गए थे। तब उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया था कि रामचंद्र जी कंदमूल खाकर अपना जीवन बसर कर रहे हैं। इसी तरह अन्य ग्रंथों में भी इस बात का उल्लेख किया गया है कि भगवान राम और उनके परिवार ने हमेशा कंदमूल और फल का सेवन किया।
यह भी पढ़े:मध्य प्रदेश नगरीय निकाय की वेबसाइट हैक, 50 लाख मकान का डाटा चोरी
उन्होंने कहा कि भगवान राम पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। ऐसे लोगों का सामाजिक तिरस्कार होना चाहिए। किसी धर्म पर टिप्पणी करने से पहले सभी को उस धर्म के बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए अनर्गल प्रलाप नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़े:मेडिकल कॉलेज में प्रसूता का शव मिलने पर प्राचार्य समेत नौ पर अपहरण, हत्या और रेप का केस दर्ज