22 जनवरी को चित्रकूटधाम में होगा दिव्य महोत्सव  

आगामी 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मांगलिक अवसर पर तपोभूम चित्रकूट में भी बड़े महोत्सव की तैयारी चल रही है। महोत्सव ...

Jan 10, 2024 - 06:13
Jan 10, 2024 - 06:21
 0  7
22 जनवरी को चित्रकूटधाम में होगा दिव्य महोत्सव  

 आगामी 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मांगलिक अवसर पर तपोभूम चित्रकूट में भी बड़े महोत्सव की तैयारी चल रही है। महोत्सव समूचे तीर्थ क्षेत्र में गाजे-बाजे ,जयघोष एवं रामनाम संकीर्तन के साथ मनाया जाएगा।

यह भी पढ़े:कानपुर-सागर हाईवे पर बडा हादसा,तीन बाइक सवारों की मौत

 जानकारी देते हुए  कामदगिरि पीठम के अर्चन ने बताया कि 'जय बजरंग सेना' के तत्वावधान में 22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव यात्रा आयोजित होगी जिसमें विभिन्न प्रांतो से आकर बड़ी संख्या में जय बजरंग सेना के महिला एवं पुरुष सेनानी तथा रामभक्त शिरकत करेंगे। महोत्सव यात्रा श्रीराम धनुष चौक कर्वी से आरंभ होकर बेड़ी पुलिया रामघाट, कामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वारा, जानकी कुंड, स्फटिक शिला, अनसूयाधाम होते हुए गोदावरी तक पहुंचेगी। श्री कामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वारा के संत मदनगोपाल दास जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित हो रहे इस महोत्सव में संत विभूतियों समेत गणमान्य व सामान्यजन शामिल होंगे।

यह भी पढ़े:योगी सरकार का बड़ा फैसला, 22 जनवरी को यूपी में छुट्टी

      महोत्सव के संयोजक अर्चन ने विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया की बड़े ही धूमधाम से महोत्सव रचने के लिए रचना की जा रही है। जन-जन को शामिल करते हुए संगीतमय श्रीराम नाम संकीर्तन जयघोष, देवालयों पर पूजन आराधना, पुष्पवर्षा, शंख-घंटे घड़ियालों  की गूंज, वादन, नृत्य, भव्य आतिशबाजी के साथ राम भक्तों का मुंह मीठा कराते हुए प्रभु श्रीराम दरबार की दिव्य झांकी निकाली जाएगी।

यह भी पढ़े:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले, चित्रकूट में मोहन कैबिनेट की बैठक, इस पर महत्वपूर्ण निर्णय

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0