बाँदा : बालू चोरी करके जा रहे 16 ट्रकों को पुलिस ने पकड़ कर सीज किया
खनिज और परिवहन विभाग की सूचना पर मटौंध पुलिस ने चमरहा बॉर्डर पर चोरी की बालू भरकर जा रहे 16 ट्रको को पकड़ कर सीज कर दिया..
खनिज और परिवहन विभाग की सूचना पर मटौंध पुलिस ने चमरहा बॉर्डर पर चोरी की बालू भरकर जा रहे 16 ट्रको को पकड़ कर सीज कर दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए मटौंध थानाध्यक्ष रामजी सिंह ने बताया कि खनिज और परिवहन विभाग द्वारा बालू चोरी करके जा रहे ट्रकों के बारे में सूचना दी।
यह भी पढ़ें - चौदह साल पहले डकैत ठोकिया सेे मुठभेड़ में शहीद हुए एसटीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि
इस पर उपनिरीक्षक हीरालाल, रामनारायण मिश्र, संदेश उपाध्याय, हेड कांस्टेबल उग्रसेन सिंह कांस्टेबल रंजीत, बृजपाल विनय चौहान ,अरुण कुमार, लखन लाल लोधी ,चंद्रपाल सिंह, मोहित कुमार ,अमित कुमार ,राम काज ,महेंद्र कुमार सिंह व अमित मौर्या ने मिलकर बालू भरे ट्रको को पकड लिया। जबकि ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गए।
पकड़े गए ट्रको को मौके पर खनिज अधिकारी एवं परिवहन अधिकारी द्वारा सीज कर थाने के सुपुर्द किए गए। जिन्हें मंडी समिति को गोयरा मुगली में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।
यह भी पढ़ें - अवनी परिधि अस्पताल को बदनाम करने का कुचक्र रचने वालों ने मुंह की खाई
पकड़े गए ट्रकों में शामिल है।
- UP90T4820 - 25 घन मीटर
- UP33AT9457 - 30 घन मीटर
- UP78CN6455 – 30 घन मीटर
- UP71T9330 - 30 घन मीटर
- UP33AT7390 - 30 घन मीटर
- UP71T1630 – 30 घन मीटर
- UP71T7832 – 30 घन मीटर
- UP41T9393 - 30 घन मीटर
- UP71T2386 – 30 घन मीटर
- UP36T8585 – 30 घन मीटर
- UP34T3767 – 17 घन मीटर
- UP78DT1549 – 30 घन मीटर
- UP33AT9586- 32 घन मीटर
- UP36T2424 – 32 घन मीटर
- UP36T4281 – 32 घन मीटर
- UP32NN5704 – 26 घन मीटर
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड विकास में आगे बढ़ा, प्रदेश में आतंक का पर्याय बांदा की जेल में है