“सड़क नहीं, भ्रष्टाचार की परतें बिछाई जा रही हैं” – शालिनी सिंह पटेल का नगर पालिका परिषद बाँदा पर गंभीर आरोप

नगर पालिका परिषद बाँदा द्वारा बुंदेली ओवरब्रिज के नीचे कराए जा रहे नाली एवं सड़क निर्माण कार्य को लेकर जनता दल...

Jul 21, 2025 - 18:43
Jul 21, 2025 - 19:50
 0  119
“सड़क नहीं, भ्रष्टाचार की परतें बिछाई जा रही हैं” – शालिनी सिंह पटेल का नगर पालिका परिषद बाँदा पर गंभीर आरोप

बाँदा। नगर पालिका परिषद बाँदा द्वारा बुंदेली ओवरब्रिज के नीचे कराए जा रहे नाली एवं सड़क निर्माण कार्य को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल ने गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरी तरह निर्माण मानकों की अवहेलना करते हुए कराया जा रहा है, जिससे न केवल सरकारी धन की बर्बादी हो रही है, बल्कि जनता के साथ सीधा धोखा किया जा रहा है।

शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व में बनाई गई नाली भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है, और अब उसी स्थान पर बिना किसी बुनियादी मरम्मत के केवल ऊपर से लीपापोती कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल पर कपलिंग ब्रिक्स को हटाए बिना ही डामर डाला जा रहा है, जो तकनीकी दृष्टि से पूरी तरह गलत है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निर्माण प्रक्रिया में जरूरी तकनीकी चरण जैसे एलडीसी (LDC) व डब्ल्यूबीएम (WBM) को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है।

यह भी पढ़े : बाँदा : समीक्षा अधिकारी परीक्षा 27 जुलाई को, तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक

पालिका परिषद पर ठेकेदारों को संरक्षण देने का आरोप
शालिनी सिंह पटेल ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद ने चहेते ठेकेदारों को ठेका देकर उन्हें खुली छूट दी है। निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता भी बेहद निम्न स्तर की है। सीमेंट, बालू और मौरंग का अनुपात तय मानकों के विपरीत है, जिससे भविष्य में यह सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि करीब 100 मीटर लंबी सड़क के हिस्से में पूर्व से बिछी सीमेंट ईंटें बिना हटाए ही डामर डाला जा रहा है, जिससे मटेरियल चोरी और भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है।

पालिका के अधिशासी अधिकारी की भूमिका पर सवाल
उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी की भूमिका पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि वे जानबूझकर निरीक्षण के लिए नहीं आते, क्योंकि पूरा खेल उनके संरक्षण में ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी की निष्क्रियता ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच की मांग
शालिनी सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने, तथा पूरे प्रकरण की TAC (टेक्निकल ऑडिट कमेटी) से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया, तो वे जिला प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपेंगी और विधिवत जांच की मांग करेंगी।

यह भी पढ़े : हमीरपुर : जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी, 1.60 लाख रुपये बरामद

चेतावनी भी दी
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो वह जनता के साथ मिलकर जमीन पर उतरकर आंदोलन करेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0