जल शक्ति राज्य मंत्री ने किया "संस्कृति के रंग" कला प्रदर्शनी का शुभारंभ

ब्लैंक स्लेट अकादमी में शुक्रवार को "संस्कृति के रंग" कला प्रदर्शनी का शुभारंभ जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री रामकेश निषाद द्वारा किया गया...

Aug 29, 2025 - 18:50
Aug 29, 2025 - 18:55
 0  17
जल शक्ति राज्य मंत्री ने किया "संस्कृति के रंग" कला प्रदर्शनी का शुभारंभ

बाँदा। ब्लैंक स्लेट अकादमी में शुक्रवार को "संस्कृति के रंग" कला प्रदर्शनी का शुभारंभ जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री रामकेश निषाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कला समाज का दर्पण है और ऐसे आयोजन नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने व पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करते हैं।

इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में बाँदा जिले के उभरते हुए कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इनमें साक्षी गुप्ता, योगिता गुप्ता, मयंक कुमार, प्रज्ञा गुप्ता, श्रेया गुप्ता, आचमन त्रिवेदी, विजय कुमार एवं शुभ गुप्ता शामिल रहे। प्रदर्शनी में विविध विषयों पर आकर्षक चित्रकला और सृजनात्मकता ने कला प्रेमियों को विशेष रूप से प्रभावित किया।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य जिले के युवा और प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच प्रदान कर उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। ब्लैंक स्लेट अकादमी ने सभी कला प्रेमियों और मीडिया प्रतिनिधियों से इस आयोजन में शामिल होकर कलाकारों की मेहनत और सृजनशीलता को सराहने का आह्वान किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0