बाँदा : आबकारी विभाग का सिपाही चोर निकला, तीन मोटरसाइकिल बरामद

शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला खाईपार में आबकारी का विभाग का एक सिपाही चोर निकला। जिसके घर से चोरी की तीन मोटरसाइकिले पुलिस..

Jun 19, 2021 - 05:14
 0  1
बाँदा : आबकारी विभाग का सिपाही चोर निकला, तीन मोटरसाइकिल बरामद
कोतवाली बाँदा उत्तर प्रदेश

शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला खाईपार में आबकारी का विभाग का एक सिपाही चोर निकला। जिसके घर से चोरी की तीन मोटरसाइकिले पुलिस ने बरामद की है।छापे के दौरान उक्त सिपाही पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। 

यह भी पढ़ें - संदिग्धवस्था में कॉन्स्टेबल की हुई मौत, छह माह पहले हुई थी शादी

इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर खाईपार चौकी इंचार्ज इंदल यादव और एसओजी उपनिरीक्षक मयंक चंदेल की टीम ने खांईपार मोहल्ले के निजामी पैलेस के पास छापा मारा ,जहां तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई।अभियुक्त हारून रशीद पुत्र शफीक मौके से भाग निकला जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

अभियुक्त हारून रसीद उन्नाव जनपद में आबकारी विभाग में कार्यरत बताया जा रहा है। छापामार टीम में उप निरीक्षक इंदल यादव ,उपनिरीक्षक मयंक चंदेल, हेड कांस्टेबल याकूब सिद्धीकी, सचिन, विशाल, भूपेंद्र सिंह ,अश्वनी प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार आदि शामिल रहे है।

यह भी पढ़ें - उप्र ने एक दिन में 1.53 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1