मिट्टी का टीला ढहने से बालक की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल
पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलां कस्बे की नई बस्ती में रविवार सुबह मिट्टी का टीला ढहने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत

खप्टिहा कलां (बांदा): पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलां कस्बे की नई बस्ती में रविवार सुबह मिट्टी का टीला ढहने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, खप्टिहा कलां निवासी सुनील कोरी का बेटा मोनू (12) तथा पंगु प्रजापति की बहू ममता (35) सुबह करीब आठ बजे घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लेने पास स्थित टीले पर गए थे। इसी दौरान अचानक टीला भरभरा कर ढह गया, जिससे दोनों लोग मिट्टी के नीचे दब गए। पास ही मिट्टी खोद रहीं महिलाओं ने शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर संजय यादव, जितेंद्र वर्मा सहित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि मोनू के सिर, सीने और पैरों में गंभीर चोटें आई थी तथा मुंह से खून निकल रहा था।
घायल ममता का उपचार जारी है। मृतक मोनू खप्टिहा कलां इंटर कॉलेज में कक्षा 7 का छात्र था। इस दर्दनाक हादसे से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है। मृतक के पिता सुनील कोरी ने बताया कि वे मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं।
What's Your Reaction?






