अवैध प्लाटिंग पर बीडीए का सख्त प्रहार, 2026 में भू-माफियाओं के मंसूबों पर चलेगा बुलडोजर

अवैध प्लाटिंग करने वालों के लिए वर्ष 2026 मुश्किलों भरा साबित होने वाला है। बड़े-बड़े ख्वाब देखने वाले भू-माफियाओं के मंसूबों...

Jan 3, 2026 - 12:54
Jan 3, 2026 - 12:57
 0  120
अवैध प्लाटिंग पर बीडीए का सख्त प्रहार, 2026 में भू-माफियाओं के मंसूबों पर चलेगा बुलडोजर
मदन मोहन वर्मा, सचिव, BDA

बिना नक्शा पास निर्माण पर तत्काल नोटिस, फिर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

बाँदा। अवैध प्लाटिंग करने वालों के लिए वर्ष 2026 मुश्किलों भरा साबित होने वाला है। बड़े-बड़े ख्वाब देखने वाले भू-माफियाओं के मंसूबों पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है। बाँदा विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने अवैध निर्माण और गैरकानूनी प्लाटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए निर्णायक कार्रवाई की तैयारी कर ली है।

बीडीए सचिव मदन मोहन वर्मा ने सहायक अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बीडीए से बिना नक्शा पास कराए की जा रही किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर रोका जाए। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त किया जाए।

सचिव मदन मोहन वर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़ी और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि दोषियों को किसी भी सूरत में राहत न मिल सके।

बीडीए की इस सख्ती से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, आम नागरिकों को उम्मीद है कि इस अभियान से शहर का नियोजित विकास सुनिश्चित होगा और भविष्य में अव्यवस्थित कॉलोनियों पर रोक लगेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0