बांदाः लेजर शो के माध्यम से सजीव हो उठी, देश को आजादी मिलने तक की घटी घटनाएं

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क, नवाब टैंक ..

Aug 14, 2023 - 09:22
Aug 14, 2023 - 09:37
 0  1
बांदाः लेजर शो के माध्यम से सजीव हो उठी, देश को आजादी मिलने तक की घटी घटनाएं

 आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क, नवाब टैंक में जनपद बांदा में लखनऊ के काकोरी से आयी अमृत रथ यात्रा के सदस्यों द्वारा देश भक्ति से सम्बन्धित कार्यक्रम एवं लेजर शो के माध्यम से सन् 1857 से लेकर 1947 तक देश को आजादी मिलने तक के दौरान घटी घटनाओं का उकृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद आर.के.सिंह पटेल, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें- रेल की पटरी उखाड़ने के जुर्म में इन्हे ब्रिटिश कोर्ट ने 21 कोड़ों की सजा दी थी

  आजादी के अमृत महोत्सव के इस कार्यक्रम में अमृत रथ यात्रा के सदस्यों द्वारा देशभक्ति से संबंधित गीत एवं देश को आजादी दिलाने एवं स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं को अपने भाव तथा विचारों के द्वारा प्रकट किया। इस अवसर पर अमृत रथ यात्रा के सदस्य कुलदीप सिंह चौहान द्वारा देशभक्ति से संबंधित गीत ‘‘जहां डाल-डाल पर चिडिया करती हो बसेरा, वह भारत देश है मेरा’’ तथा सुश्री दीपांशी ने वीर शहीदों की याद में ‘‘ऐ मेरे वतन के लोंगो.......’’ तथा राष्ट्रीय एकता, अनेकता में एकता का संदेश तथा देशभाक्ति एवं राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति की। अरबाज खान द्वारा आजादी के अमृत काल पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत विभिन्न भाषा, धर्मों का देश है, जिसमें अनेकता में एकता भारत की शान है। इस अमृत रथ यात्रा के दौरान बस में देश को स्वतंत्रता दिलाने के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में स्कूल सुरक्षा बिल लाने की तैयारी

कार्यक्रम में लेजर शो के द्वारा सन् 1857 से लेकर 1947 तक देश को आजादी मिलने तक इसके दौरान देश को आजादी दिलाने में अमर वीर सपूतों मंगल पाण्डेय, रानी लक्ष्मी बाई, नानाराव पेशवा, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, सुखदेव, राजगुरू, बाल गंगाधर तिकल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल आदि वीर बलदानियों एवं महापुरुषों के स्वतंत्रता आन्दोलन में दिये गये अमूल्य योगदान का विस्तार पूर्वक प्रदर्शन किया गया। जिसकी बडी संख्या में उपस्थित जनसमूह द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। इसके साथ ही लेजर शो के माध्यम से आजादी के बाद देश द्वारा की गयी प्रगति एवं विकास का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।  

यह भी पढ़ें-बांदाःएसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन से स्कूली बच्चों संग निकाली गई प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष  संजय सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू गुप्ता, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य सहित अमृत रथ यात्रा के सदस्य  अनुराग श्रीवास्तव ,सौरभ शर्मा ,शशि गुप्ता ,पवन राज सहित टीम के अन्य सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण तथा बडी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-दनादन महाराज अपनी क्रांतिकारी शैली के लिए बुंदेलखंड में चर्चित थे

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0