यात्रीगण ध्यान दें : झांसी धौलपुर रेल खंड में दो दिन निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
झांसी, झांसी-धौलपुर रेल खंड के बानमोर से सांक के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो जोड़ी सवारी गाड़ियों को निरस्त...

झांसी-धौलपुर रेल खंड में, नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते दो दिन निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें
झांसी, झांसी-धौलपुर रेल खंड के बानमोर से सांक के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो जोड़ी सवारी गाड़ियों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा दो जोड़ी सवारी गाड़ी इसके चलते विलंबित रहेंगी।
इस सेक्शन पर तीसरी लाइन का काम अब अंतिम दौर में है। यहां नॉन इंटरलॉकिंग का काम ही शेष बचा है। अब रेल प्रशासन को इन कार्यों की इजाजत मिल गई है। इसके चलते 15 एवं 16 दिसंबर को झांसी-आगरा एक्सप्रेस (11807/11808) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी तरह झांसी-आगरा एक्सप्रेस (11901/ 11902) को भी दो दिनों के लिए यह ट्रेन निरस्त की गई है।
यह भी पढ़ें - यूपी में मथुरा-झांसी तीसरी रेल लाइन परियोजना (274 किमी) ने पकडी स्पीड
इसके अलावा 16 दिसंबर को कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (18237) बीना से ग्वालियर के बीच करीब डेढ़ घंटे विलंब से रवाना होगी। इसी तरह कन्याकुमारी-निजामुउद्दीन एक्सप्रेस (12641) भी डेढ़ घंटा विलंबित रहेगी। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि सिर्फ दो दिन ही इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 17 दिसंबर से इस ट्रैक पर यातायात बहाल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - नौ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले को मौत की सजा
What's Your Reaction?






