बाँदा डीएम सहित सभी अफसरों ने एक साथ आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय में मारा छापा
जिला अधिकारी अनुराग पटेल और जनपद के सभी अफसरों ने तहसीलों कस्बे व नगर में स्थित आयुर्वेद अस्पतालों में एक साथ..
- डॉक्टर व कर्मचारी मिले नदारद, वेतन रोका गया
जिला अधिकारी अनुराग पटेल और जनपद के सभी अफसरों ने तहसीलों कस्बे व नगर में स्थित आयुर्वेद अस्पतालों में एक साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। ज्यादातर अस्पतालों में गंदगी पाई गई।इस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए, सभी छात्रों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें - बाँदा मंडल कारागार में बंद मऊ विधायक मुख्तार अंसारी से मिलने आए अधिवक्ता को जेलर ने लौटाया
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने नगर बांदा में गल्ला मण्डी समिति परिसर मे स्थित 15 शैया वाले राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बांदा व रजनी बंसल के अस्पताल के पास, चार शैया वाले राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय तथा राजकीय धान क्रय केन्द्र मण्डी परिषद एक व दो बांदा तथा भारतीय खाद्य निगम धान क्रय केन्द्र मण्डी परिषद का औचक निरीक्षण किया।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सुनील कुमार जो ड्यूटी में अनुपस्थित पाये गये। बेड पर पडी बेड सीट काफी गन्दी पायी गयी। स्टाक रजिस्टर में अंकित सामाग्रियों में से आयुष रक्षा 4 किट अधिक पायी गयी। आयुष क्वाच 15 डिब्बे कम, दसन संस्कार चूर्ण दो कि.ग्रा. अधिक के बारे में पूंछे जाने पर राजेन्द्र बाबू मिश्रा फार्मासिस्ट द्वारा कोई उत्तर नही दिया गया। जिलधिकारी ने राजेन्द्र बाबू मिश्रा फार्मासिस्ट व सुनील कुमार स्वीपर का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया।
यह भी पढ़ें - बालू खदान के रास्ते में पड़ने वाले मन्दिर को किया ध्वस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
इसी तरह राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, चार शैया नगर,बांदा रजनी बंसल के अस्पताल के पास का औचक निरीक्षण किया। जहां पर बिन्दा प्रसाद फार्मास्स्टि ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये। स्टाक रजिस्टर में अंकित सामाग्री से 56 आयुष रक्षा किट अधिक पायी गयी हैं। जिसके बारे में पूंछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार राजपूत द्वारा कोई उत्तर नही दिया गया। स्टोर रूम में टूटी हुई कुर्सी, मेज, गद्दे आदि पडे पाये गये जिनकी नीलामी नही करायी गयी।
अस्पताल में काफी गन्दगी पायी गयी तथा दवाओं के बारे में सही जानकारी न दिये जाने पर असंतुष्ट होकर डा. राजेश कुमार राजपूत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका गया। इसके अतिरिक्त जनपद में संचालित विभिन्न आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय में नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं जिला विकास अधिकारी द्वारा एक साथ निरीक्षण किया गया। जिसमें उल्लेखनीय बात यह रही कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पल्हरी का निरीक्षण नगर मजिस्टेªट बांदा द्वारा किया गया जिसमें चिकित्सा अधिकारी कक्ष में गत्ते पर सर्प बैठा पाया गया। जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हडकम्प मच गया।
यह भी पढ़ें - निर्माणाधीन बस स्टैण्ड सहित कई निर्माण कार्यों में मिली खामियां, डीएम ने दिया तकनीकी जांच के आदेश
आज निरीक्षण डा. ऊषा अहिरवार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गिरवां, डा. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बदौसा, डा. सोनू रजक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पलरा, डा. परितोष उमरॉव राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चिल्ला, नजरूद्दीन फार्मासिस्ट राजकीय यूनानी चिकित्सालय हरदौली, राजेश कुमार वाहन चालक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पतौरा, उमाशंकर कुशवाहा राजकीय यूनानी चिकित्सालय गोयरा मुगली अनुपस्थित पाये गये।
उपरोक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने एवं संतोषजनक उत्तर न दिये जाने पर सभी का एक दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिये गयेे। इसकेे बाद जिलाधिकारी बांदा, अनुराग पटेल द्वारा राजकीय धान क्रय केन्द्र मण्डी परिषद-1 व 2 बॉंदा का औचक निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें - दिशा पाटनी बनी गुलाबरी की नई ब्रांड अम्बेसडर