ब्रिटिश और इंडियन नेवी की सेवा करने के बाद इस युद्धपोत को आज तोड़ दिया जायेगा

भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस विराट 30 साल की सेवा करने के बाद अपनी अंतिम यात्रा पूरी करके आज भावनगर पहुंचेगा...

Sep 22, 2020 - 16:28
Sep 22, 2020 - 18:52
 0  1
ब्रिटिश और इंडियन नेवी की सेवा करने के बाद इस युद्धपोत को आज तोड़ दिया जायेगा

भावनगर/अहमदाबाद, (हि.स.)

  • केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया, राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे अगवानी

भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस विराट 30 साल की सेवा करने के बाद अपनी अंतिम यात्रा पूरी करके आज भावनगर पहुंचेगा। युद्धपोत आईएनएस विराट को दुनिया के सबसे बड़े अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड में तोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : किसानों के मुद्दे पर केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

भावनगर का अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड बड़े बड़े पानी के जहाजों को तोड़ने के लिए मशहूर है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज आईएनएस विराट आज अपनी अंतिम यात्रा कर अलंग के भांगरवाड़ा पहुंचेगा। आईएनएस विराट दुनिया का सबसे पुराना विमानवाहक पोत और भारतीय नौसेना का ऐतिहासिक युद्धपोत है। आईएनएस विराट को यहां अलंग के शिप यार्ड में तोड़कर नष्ट कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : फिल्म सिटी पर चर्चा के लिए योगी ने बुलाया इन अभिनेताओ को...

केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया, राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी यहां आईएनएस विराट की अगवानी करेंगे। यहां सीमा शुल्क, जीपीसीबी सहित विभिन्न विभागों की कार्यवाही श्रीराम ग्रुप के प्लॉट नंबर 9 में 28 सितम्बर को समुद्र तट पर पूरी की जाएगी। इस जहाज को श्रीराम ग्रुप ने इसके सेवानिवृत्ति के बाद 38.54 करोड़ रुपये में खरीदा था। श्रीराम ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश भाई पटेल ने कहा कि आईएनएस विराट ने देश को गौरवान्वित किया है, अब युद्धपोत को विदाई देने का समय है। युद्धपोत को अंतिम विदाई देने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री विजय भाई रूपानी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को आमंत्रित किया गया है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 25 घरेलू हवाई अड्डे, औद्योगिकीकरण से खुलेंगे रोजगार के द्वार

उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस विराट की सेना में 30 साल की सेवा पूरी होने के बाद उसे 2017 में सेवानिवृत्त हो गया। यह एकमात्र युद्धपोत है, जिसने यूके और भारतीय नौसेनाओं की सेवा की है।आईएनएस विराट युद्धपोत ने कई मौको पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.