13 जिलों के 23 विजेता व 17 उप विजेता ‘बुन्देखण्ड प्रतिभा सम्मान’ पाकर चहके आज की शिक्षा पद्धति में संस्कारों में आ रही है कमी : आयुक्त

आज मैं यह देखकर गौरवान्वित हो रहा हूँ बुन्देखण्ड क्षेत्र में ऐसे उच्चस्तर का तकनीकि संस्थान पिछले 20 वर्षों से छात्रों को..

Jul 11, 2022 - 08:58
Jul 11, 2022 - 09:02
 0  9
13 जिलों के 23 विजेता व 17 उप विजेता ‘बुन्देखण्ड प्रतिभा सम्मान’ पाकर चहके आज की शिक्षा पद्धति में संस्कारों में आ रही है कमी : आयुक्त

बाँदा,  

आज मैं यह देखकर गौरवान्वित हो रहा हूँ बुन्देखण्ड क्षेत्र में ऐसे उच्चस्तर का तकनीकि संस्थान पिछले 20 वर्षों से छात्रों को तकनीकि शिक्षा प्रदान कर रहा है। आज की शिक्षा पद्धति ज्ञानवान, धनवान, बलवान बना रही है, वहीं दूसरी ओर संस्कारों में कमी आ रही है। विद्यार्थी को गुरूजनों व माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर ही आज का विद्यार्थी कल देश का जिम्मेदार नागरिक बनेंगा।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान परीक्षा के परिणाम घोषित, जल्दी देखें यहाँ

यह उद्गार काली चरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बाँदा में आयोजित बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश सिंह (आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा) व्यक्त किये।  उन्होंने ने कहा कि गुरूजनों को समय-समय पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन करते रहना चाहिए। जैसे काली चरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बाँदा ने बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर यहाँ के विद्यार्थियों की प्रतिभा का सम्मान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। विद्यार्थियों में प्रतिभा को बढ़ाने के लिए मैं इस संस्थान के लोगो को धन्यवाद देता हूँ। आज व्यवहारिक ज्ञान की उतनी ही आवश्यकता है जितनी किताबी ज्ञान की। विद्यार्थी व्यवहारिक ज्ञान सीखें इसके लिए यह प्रतियोगिता हुई है। इसके पूर्व संस्थान के निदेशक अजित सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

संस्थान के स्टूडेन्ट वेलफेयर मैनेजर श्याम जी निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि काली चरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन विगत दस वर्षों से कराया जा रहा है। प्रतियोगित दो चरणों में सम्पन्न हुयी। प्रथम चरण में पूर्व के वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 15 मई 2022 को किया गया। इसमें 10वीं, 12वीं (मैथ व बायो वर्ग) एवं स्नातक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस वर्ष कुल 13580 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया, जिसमें 11740 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। बुन्देलखण्ड के 10 जिलों से वर्गवार प्रथम व द्वितीय विजेताओं का चयन किया गया।

यह भी पढ़ें - सिटी डवलपमेंट प्लान में चित्रकूट व झांसी भी शामिल, विश्व पटल में मिलेगी बेहतर पहचान

बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 में 23 विजेता व 17 उप-विजेयता का चयन किया गया। जिन्हें संस्थान द्वारा मुख्य अतिथि के माध्यम से प्रमाण-पत्र व पुरस्कार राशि प्रदान की गयी। केसीएनआईटी के निदेशक डॉ. अजित सिंह ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों, अभिवावको व अन्य उपस्थति अतिथियों के प्रति अभार प्रगट करते हुए कहा कि संस्थान का यह प्रयास रहेगा कि ऐसे आयोजन अनवरत रूप से जारी रहें जिससे बुन्देलखण्ड क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को दिन प्रतिदिन बेहतर किया जा सके।

कार्यक्रम में विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा के निदेशक बी.एस. मलिक व प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता लमगोड़ा, किडजी प्रमुख श्रीमती अनुपमा सिंह, संस्थान के विभागाध्यक्ष हरि ओम राठौर, डॉ. प्रशान्त द्विवेदी, प्रदीप सचान, शैलेन्द्र चौरसिया व सुप्रिया ओमर, मानुल गुप्ता, मोनिका दीक्षित, प्रमोद अवस्थी, नीरज तिवारी, राघवेन्द्र तिवारी, विकास श्रीवास्तव, प्रसून श्रीवास्तव, राम नरेश गौतम सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रुति शर्मा व दीक्षा अरेजा ने किया।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के हर टोल और रैंप प्लाजा में बुंदेली लुक दिखेगा

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2