अभिनेत्री पायल घोष ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए पायल ने लिखा- थोड़ी सी डिटेल और सच्चाई से किसी को कष्ट नहीं होगा..

अभिनेत्री पायल घोष ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती
पायल घोष, अभिनेत्री

अभिनेत्री पायल घोष बीते कुछ समय से फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर लगातार यौन शोषण करने का आरोप लगा रही हैं। इसे लेकर उन्होंने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यह आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई थी। वहीं अब अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उस दिन की पूरी घटना बताई हैं, जिस दिन अनुराग ने उनके साथ अश्लील हरकत की थी।

यह भी पढ़ें - झाँसी में हुई हॉरर फिल्म बुंदेलखंड कॉटेज की शूटिंग, यहाँ देखिये शूटिंग सीन्स

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए पायल ने लिखा-'थोड़ी सी डिटेल और सच्चाई से किसी को कष्ट नहीं होगा। दोषी को बाहर आकर इसका खंडन करने दीजिए, चलिए सच पता लगाते हैं। अगर इससे आपके अंदर की महिला नहीं जागती है और अंदर का इंसान न्याय नहीं पाना चाहता है तो पता नहीं किससे होगा।

वीडियो में पायल कहती हैं-'मैं मिस्टर कश्यप को फेसबुक के जरिये जानती थी। उन्होंने मुझे ऑफिस बुलाया तो ऑफिस गई थी। उन्होंने मुझे घर बुलाया तो घर गई थी। हमारी बातचीत हुई, खाना खिलाया और मैं आ गई। दूसरे दिन उन्होंने जब बुलाया तो वो ड्रिंक और स्मोक कर रहे थे। अजीब सी स्मेल आ रही थी, मुझे उल्टी जैसी आ रही थी। मैंने पूछा, सर ये क्या है तो उन्होंने बताया कि ये गांजा है। फिर वो मुझे दूसरे रूम में ले गए जो कम्प्यूटर वाले रूम के बगल में था।

यह भी पढ़ें - बाँदा : भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग देखने को मिल रहा मेले जैसा नजारा

पायल ने बताया कि अनुराग ने कपड़े उतार दिए और जबरदस्ती करने की कोशिश की। बरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे। 376 लगा है तो आपको पता ही होगा कि कोशिश कर रहे थे या क्या हुआ था। जो भी हुआ उसके खिलाफ में लड़ रही हूं। मैं अकेली ही लड़ रही हूं क्योंकि कोई साथ नहीं दिख रहा। यहां फेक लोग भरे पड़े हैं। लेकिन मैं किसी को छोड़ूंगी नहीं। जब तक जस्टिस मिलेगा तब तक लड़ती रहूंगी। जो लोग मेरे साथ खड़े हैं और सपोर्ट कर रहे हैं उन्हें धन्यवाद।'

पायल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिंदी, तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री पायल घोष ने हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर एफआईआर दर्ज कराया है। उसके बाद फिल्मी गलियारों में फिर मीटू की चर्चाएं तेज हो गई। वहीं बॉलीवुड के कई सितारे अनुराग के समर्थन में खुलकर आगे आए हैं। पायल घोष पीएम और राष्ट्रपति तक न्याय की गुहार लगा चुकी है। 

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे : केन्द्र ने 77.278 हेक्टयर वन भूमि का उपयोग करने को दी अंतिम स्वीकृति

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0