बाँदा : रिश्वत न देने पर फर्जी असलहा फैक्ट्री में पुलिस द्वारा फंसाने का आरोप

जनपद बांदा के अतर्रा क्षेत्र में रहने वाले ग्राम वंशा का पुरवा पिण्डखर निवासी ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय..

Jun 14, 2022 - 07:20
Jun 14, 2022 - 08:56
 0  2
बाँदा : रिश्वत न देने पर फर्जी असलहा फैक्ट्री में पुलिस द्वारा फंसाने का आरोप
फाइल फोटो

जनपद बांदा के अतर्रा क्षेत्र में रहने वाले ग्राम वंशा का पुरवा पिण्डखर निवासी ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन देकर अतर्रा पुलिस पर रिश्वत न देने पर एक युवक को फर्जी असलहा फैक्ट्री में फंसाने का आरोप लगाया है। इस बारे में राजेश कुमार पुत्र स्व. सधुआ निवासी ग्राम पिण्डखर ने पुलिस अधीक्षक को दिए एक प्रार्थना पत्र में बताया कि 29 मई को लगभग 11बजे के बीच में थाना अतर्रा एसआई मनीष कुमार एवं उप निरीक्षक नौशाद खान तथा पुलिस कांस्टेबल की टीम ने छापेमारी कर मेरे भाई राम बाबू को पकड़ कर ले गई और फर्जी असलहा फैक्ट्री बनाने का सामान बरामद करने का दावा किया।

यह भी पढ़ें - बुंदेलों की धरती पर उभर आया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, महज 27 महीनों में 296 किमी किया तैयार

इस बारे में राजेश कुमार द्वारा आरोप लगाया गया कि पुलिस ने मेरे भाई को पकड़कर थाने ले गई थी जब हम लोग थाने पहुंचे तो पुलिस द्वारा कहा गया कि उसे छोड़ दिया जाएगा और रात तक वह घर आ जाएगा। लेकिन उसे छोड़ने के बजाय दूसरे दिन फर्जी असलहा फैक्ट्री का आरोप लगाकर जेल भेजा गया। राजेश के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने भी कहा कि पुलिस द्वारा दो लाख की रिश्वत की मांग की गई थी। रिश्वत न देने पर उसे फर्जी मुकदमे में जेल भेजा गया है।  पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई है।

वही पुलिस ने रामबाबू के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया है । अतर्रा पुलिस का कहना है कि 29 मई को रामबाबू के घर पर असलहा फैक्ट्री की बरामद हुई थी। पूर्व में भी इस अभियुक्त के घर से 2015 में अवैध शस्त्र की फैक्ट्री बरामद की गई थी।जिसमें अभियुक्त रिश्तेदार राम लखन आरख पुत्र बाबूलाल निवासी बरौली थाना बबेरू जनपद बांदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काफी समय से अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जा रहा था। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा अभियुक्त से पैसे मांगने संबंधित सभी आरोपों को असत्य एवं निराधार बताया गया हैं।

यह भी पढ़ें - झाँसी : समथर में पेट्रोल पंप के मुनीम से 6 लाख की लूट

यह भी पढ़ें - सिर्फ 27 महीने में तैयार हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण जुलाई माह में पीएम मोदी करेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2