बाँदा : एडीजी जोन प्रयागराज ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही प्रशासन चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है..

Jan 4, 2022 - 07:53
Jan 4, 2022 - 07:56
 0  4
बाँदा : एडीजी जोन प्रयागराज ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
बाँदा पुलिस / banda police

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही प्रशासन चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। वही आज अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश द्वारा विधानसभा चुनाव के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

यह भी पढ़ें - कोरोना की ने दी महोबा में दस्तक, चरखारी के जिला शिक्षा एंड प्रशिक्षण संस्थान में छात्र निकला संक्रमित

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने मंगलवार को बांदा पहुंचकर विधानसभा चुनाव के संबंध में की गई तैयारियों के बारे में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद एडीजी जोन थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मवई गांव में बूथों का निरीक्षण किया।

बाँदा पुलिस / banda police

इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक थाना मटौन्ध क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा में स्थित जीआईसी स्कूल में पुलिस फोर्स के ठहरने के स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया गया।तत्पश्चात उन्होंने रजिस्टर नंबर 8 शस्त्र सूची का निरीक्षण किया। हल्का प्रभारी व बीट प्रभारियों से उनके क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर के बारे में जानकारी हासिल की गई। इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारी कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर शस्त्रों के मिलान, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी बूथों के भौतिक सत्यापन के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें - स्वास्थ सेवाओं को लेकर चल रहे अनशन को विपक्षी दलों का मिल रहा समर्थन, सत्त्ता पक्ष बेपरवाह

यह भी पढ़ें - श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सौगातों का खोला पिटारा

बाँदा पुलिस / banda police

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 1
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1