पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बाँदा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, बांदा में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला (पोस्टर) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर...

Oct 24, 2025 - 16:14
Oct 24, 2025 - 16:16
 0  11
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बाँदा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

बांदा। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, बांदा में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला (पोस्टर) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने सड़क सुरक्षा विषय पर अपने रचनात्मक विचारों को पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े : 1 नवंबर से बदलेगा नियम, अब एक खाते में चार वारिसों को नॉमिनेट कर सकेंगे ग्राहक

कार्यक्रम में कक्षा 10 के छात्र अनस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मंडलीय मास्टर ट्रेनर (सड़क सुरक्षा) डॉ. पीयूष मिश्र ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 6 अक्टूबर 2025 से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन्हीं गतिविधियों के क्रम में यह चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

डॉ. मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का संकल्प है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि नाबालिग अवस्था में कोई भी छात्र वाहन लेकर विद्यालय परिसर में न आए और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का सदैव प्रयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र नोडल के रूप में कार्य करते हुए समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएं।

प्रधानाचार्य धर्मराज ने विजेता छात्र अनस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और चेतना बढ़ाते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहें और जरूरतमंदों की सहायता करने में कभी पीछे न हटें।

यह भी पढ़े : छठ पर्व पर रेलवे की विशेष तैयारी, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर 24 घंटे निगरानी

कार्यक्रम के अंत में डॉ. पीयूष मिश्र ने उपस्थित सभी छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0