1 नवंबर से बदलेगा नियम, अब एक खाते में चार वारिसों को नॉमिनेट कर सकेंगे ग्राहक

बैंक ग्राहकों के लिए एक अहम बदलाव होने जा रहा है। 1 नवम्बर से अब बैंक खाते में ग्राहक एक नहीं, बल्कि चार नॉमिनी...

Oct 24, 2025 - 12:15
Oct 24, 2025 - 12:16
 0  19
1 नवंबर से बदलेगा नियम, अब एक खाते में चार वारिसों को नॉमिनेट कर सकेंगे ग्राहक

नई दिल्ली। बैंक ग्राहकों के लिए एक अहम बदलाव होने जा रहा है। 1 नवम्बर से अब बैंक खाते में ग्राहक एक नहीं, बल्कि चार नॉमिनी (नामित व्यक्ति) जोड़ सकेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, यह नियम सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में लागू होगा।

नए प्रावधान के तहत, खाताधारक अपने बैंक खाते में चार तक नॉमिनी दर्ज करा सकेंगे, और यह भी तय कर सकेंगे कि प्रत्येक नॉमिनी को कितनी प्रतिशत राशि मिलेगी। इससे खाताधारक की मृत्यु के बाद परिवार या लाभार्थियों को पैसे प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

अब तक अधिकतर बैंकों में केवल एक ही नॉमिनी रखने की सुविधा थी, जिससे विवाद या प्रक्रिया में देरी की स्थिति बन जाती थी। नई व्यवस्था से ग्राहकों को अधिक लचीलापन और सुरक्षा मिलेगी।

बैंकिंग विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम ग्राहकों की आर्थिक सुरक्षा और पारदर्शिता को और मजबूत करेगा। साथ ही, इससे खाता संचालन और वारिसों को राशि के हस्तांतरण की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी।

1 नवम्बर से लागू होने वाला यह नियम सभी प्रकार के बैंक खातों — बचत, चालू, एफडी और आरडी पर समान रूप से लागू रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0