दीनदयाल पार्क उद्यमिता विद्यापीठ में 56वीं पुण्यतिथि मनाई

दीनदयाल शोध संस्थान ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की 56वीं पुण्यतिथि दीनदयाल पार्क उद्यमिता विद्यापीठ में मनाई...

दीनदयाल पार्क उद्यमिता विद्यापीठ में 56वीं पुण्यतिथि मनाई

डीआरआई के प्रकल्पों सहित स्वावलंबन केन्द्रों पर एकात्म मानववाद दर्शन पर हुआ चिंतन

चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की 56वीं पुण्यतिथि दीनदयाल पार्क उद्यमिता विद्यापीठ में मनाई। संस्थान के विविध प्रकल्प गुरुकुल संकुल, उद्यमिता विद्यापीठ, सुरेन्द्रपॉल ग्रामोदय विद्यालय, आरोग्यधाम, आईटीआई तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी सहित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। जीवन से जुडे प्रेरणादायी प्रसंगों को आत्मसात करने के लिए मंचन भी किया गया।

यह भी पढ़े : डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण

इस अवसर पर संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि व्यक्ति की समग्र जरूरतों का मूल्यांकन किए बिना कोई भी विचार भारत के विकास के अनुकूल नहीं होगा। उन्होंने भारतीयता के अनुकूल पूर्ण भारतीय चिन्तन के रूप में एकात्म मानववाद’ का दर्शन प्रस्तुत किया। इसके अलावा संस्थान के सभी स्वाबलंबन ग्रामीण केंद्रों पर भी पुण्यतिथि मनाई गई। कृषि विज्ञान केन्द्र मझगवां, गनीवां सहित आवासीय शैक्षणिक प्रकल्प रामनाम आश्रम शाला पीलीकोठी, कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय मझगवां, परमानन्द आश्रम पद्धति विद्यालय गनीवां में पंडित दीनदयाल के ‘एकात्म मानववाद दर्शन पर व्याख्यान कार्यक्रम किए गए।

यह भी पढ़े : आरओ-एआरओ की कड़ी चैकसी के बीच हुई परीक्षा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0