डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण

डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने रविवार को जनपद में संचालित हो रही समीक्षा अधिकारी...

Feb 12, 2024 - 00:29
Feb 12, 2024 - 00:35
 0  6
डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने रविवार को जनपद में संचालित हो रही समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा शांतिपूर्ण, सकुशल एवं सुचिता के साथ संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्र सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय बेड़ी पुलिया, बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी एवं चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़े : रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने के लिए समूचे देश में चलेगा अभियान : अर्चना उपाध्याय

उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के संचालन को देखा। प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरा परीक्षा के दौरान लगातार संचालित रहे। डीबीआर का बैकअप भी लेते रहे। उन्होंने कहा कि जनपद में 10 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। जिसमें चार सेक्टर एवं दस स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस फोर्स, सेेक्टर पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं। उन्होंने परीक्षा में लगाए गए सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना दायित्व है। जिसका निर्वहन भलीभांति करें। इस दौरान एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर एसडीएम सौरभ यादव, सीओ यातायात राजकमल, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, राजापुर सीओ निष्ठा उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : आरओ-एआरओ की कड़ी चैकसी के बीच हुई परीक्षा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0