आरओ-एआरओ की कड़ी चैकसी के बीच हुई परीक्षा

जिले में पहली बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा...

Feb 11, 2024 - 23:59
Feb 12, 2024 - 00:08
 0  1
आरओ-एआरओ की कड़ी चैकसी के बीच हुई परीक्षा

5558 में 4000 परीक्षार्थियो ने किया प्रतिभाग

चित्रकूट। जिले में पहली बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 10 केंद्रो पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा में पंजीकृत 5558 परीक्षार्थियों में लगभग चार हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। 

यह भी पढ़े : मप्रः कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान

परीक्षा की नोडल अफसर अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया 10 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में नकलविहीन, सुचिता साथ शासन की मंशानुरूप परीक्षा संपन्न कराई गई है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सेक्टर, जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही सह केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए थे। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पंजीकृत 960 परीक्षार्थियों में 688 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 272 गैर हाजिर रहे।

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों से क्यों हुए बाहर विराट कोहली

स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में परीक्षा केंद्र ए ब्लॉक में ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक डॉ. रणवीर सिंह चैहान, सह केंद्र व्यवस्थापक डॉ. सनत कुमार द्विवेदी के निर्देशन में परीक्षा संपन्न हुई। समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार झा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी केंद्र पर ब्लॉक बी में स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला कृषि अधिकारी राजपति शुक्ला, केंद्र व्यवस्थापक श्रीनिवास त्रिपाठी, सह केंद्र व्यवस्थापक नरेंद्र मिश्रा की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार रेपो रेट 6.5 फीसदी पर रखा बरकरार

परीक्षा विभाग के विवेक तिवारी, वीरेंद्र शुक्ला, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, रामगोपाल दुबे, डॉ. आलोक कुमार शुक्ला, रामबचन सिंह, फूलचंद चंद्रवंशी, तीरथ पटेल, ऋषि कुमार शुक्ला, डॉ रमेश सिंह चंदेल, शंकर प्रसाद यादव, शक्ति सिंह सेंगर आदि शिक्षकों, कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था  के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0