तमंचा लेकर गांव में घूमने की फोटो हुई वायरल, दो गिरफ्तार 

हाथों में तमंचा लहराते हुए गांव में घूमते हुए दो युवकों की फोटो ट्विटर पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया..

Jul 25, 2020 - 19:33
Jul 25, 2020 - 20:56
 0  1
तमंचा लेकर गांव में घूमने की फोटो हुई वायरल, दो गिरफ्तार 

हाथों में तमंचा लहराते हुए गांव में घूमते हुए दो युवकों की फोटो ट्विटर पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : राम मन्दिर भूमि पूजन रोकने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने दिया निर्णय

घटना पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम अलोना की है। इसी गांव के दो युवकों की फोटो टि्वटर पर वायरल हुई, जो दहशत फैलाने तथा ग्रामीणों में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से तमंचा देते हुए दिखाते हुए लोगों को गाली गलौज करते थे। पुलिस को फोटो सहित सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए,  निर्देश मिलते ही मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को उप निरीक्षक  नरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी खपटिहा कला , उपनिरीक्षक शिवाजी, आरक्षी रोहित गुप्ता के साथ मिलकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में कार सेवा के लिए आधी रात को जेल से फरार हुई थी उमा भारती

पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मलखान सिंह पुत्र राम अवतार सिंह तथा सुनील पुत्र शिव नायक सिंह निवासी ग्राम अलोना थाना पैलानी बताया। उनके कब्जे से एक एक तमंचा व एक-एक कारतूस 315  बोर बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपी थाना पैलानी के वांछित अपराधी हैं। इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक बांदा सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0