बांदा में गांव की सरकार के लिए 17,154 प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूदे
जनपद में गांव की सरकार के लिए 7412 पदों के लिए चुनाव कराए जाने हैं, इन सभी पदों के लिए 17154 प्रत्याशी चुनाव..
 
                                जनपद में गांव की सरकार के लिए 7412 पदों के लिए चुनाव कराए जाने हैं। इन सभी पदों के लिए 17154 प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं और गांव गांव में संपर्क कर अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
जिले में 7412 पदों में जिला पंचायत के 30 सदस्यों का चुनाव होना है इसके लिए 723 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है इनमें 139 आरक्षित हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 750 पदों का चुनाव कराया जा रहा है। इसमें 3305 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं। इनमें 746 पद पर्चे आरक्षित पदों के लिए भरे गए हैं।
यह भी पढ़ें - देश में होंगे कम, पर चित्रकूट मंडल में न तो ऑक्सीजन कम और न ही बेड कम
इसी तरह ग्राम पंचायत सदस्य के 6153 पद हैं इनके लिए 5968 प्रत्याशियों द्वारा पर्चे भरे गए हैं। इनमें 1155 प्रत्याशियों ने आरक्षित पदों में पर्चे दाखिल किए हैं।इसी तरह ग्राम प्रधान के 469 पद हैं इसमें 7158 प्रत्याशियों में पर्चे दाखिल किए इसमें से 993 प्रत्याशियों ने आरक्षित पदों के लिए पर्चे दाखिल किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी सूचना बांदा ने बताया कि सदस्य जिला पंचायत के लिए बड़ोखर ब्लॉक में 134, महुआ 59, बबेरू 92, कमासिन 76, जसपुरा 47, बिसंडा 83, तिंदवारी 67, नरैनी में 165 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए।
 
इसी तरह सदस्य क्षेत्र पंचायत में बड़ोखर ब्लॉक के 503, महुआ में 339, बबेरू में 416, कमासिन में 367, जसपुरा 316 ,बिसंडा 393, तिंदवारी 439 और नरैनी में 532 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।इसी तरह ग्राम प्रधान पदों के लिए बड़ोखर ब्लॉक में 809, महुआ में 1300, बबेरू में 864, कमासिन में 801, जसपुरा में 440, बिसंडा में 930, तिंदवारी में 712 और नरैनी में 1302 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए।
वही सदस्य ग्राम पंचायत पदों के लिए बड़ोखर खुर्द में 730, महुआ में 916, बबेरू में 708, कमासिन में 619, बिसंडा में 835, तिंदवारी में 645 और नरैनी ब्लॉक में सर्वाधिक 1099 प्रत्याशियों द्वारा पर्चे दाखिल किए गए।
यह भी पढ़ें - घबराना नहीं, बुन्देलखण्ड में कोरोना का रिकवरी रेट अच्छा, ठीक होकर घर जा रहे लोग
यह भी पढ़ें - कोरोना की दूसरी भयावह लहर से बुन्देलखण्ड में रेल यात्रा पर ब्रेक लगना शुरू
बताते चलें कि अभी नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया शेष है इसके बाद ही चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशी रहेंगे यह तस्वीर साफ हो पाएगी।
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        1
        Love
        1
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            