देश में होंगे कम, पर चित्रकूट मंडल में न तो ऑक्सीजन कम और न ही बेड कम
चित्रकूट धाम मंडल में कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जिस तरह संक्रमण बढ़ रहा है, उससे निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक..
चित्रकूट धाम मंडल में न ऑक्सीजन की कमी और न बेड कम है -कमिश्नर
चित्रकूट धाम मंडल में कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जिस तरह संक्रमण बढ़ रहा है। उससे निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्वयं मंडल के कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह संक्रमित मरीजों के इलाज ,ऑक्सीजन व बेड की उपलब्धता पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मंडल में बेड की कोई कमी नहीं है ऑक्सीजन और दवाएं भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - कोरोना की दूसरी भयावह लहर से बुन्देलखण्ड में रेल यात्रा पर ब्रेक लगना शुरू
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी उपलब्ध कराने और संक्रमित व्यक्तियों को समय से इलाज पहुंचाने के उद्देश्य से ही मंडल स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसके मोबाइल नंबर हैं 7307319573 व 7307367098 जिन पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी संक्रमित मरीज को किसी तरह की असुविधा हो वह कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर जानकारी दे सकता है।
- मंडल स्तर पर खुला कंट्रोल रूम
साथ ही उन्होंने बांदा महोबा ,हमीरपुर और चित्रकूट के नागरिकों से अपील की है कि शासन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करें ,मास्क लगाकर रहे ग्लब्स का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें और भीड़ वाले स्थानों पर न जायें। उन्होने यह भी अपील की है कि मंडल के किसी भी स्थान पर अगर कोरोना से संबंधित किसी को लक्षण हो तो उसकी जानकारी भी कंट्रोल रूम को दें।
आयुक्त ने बताया कि कंट्रोल रूम में प्रत्येक जनपद में प्रतिदिन बेडो की उपलब्धता एवं उनके भरे होने की स्थिति, आइसोलेशन में मरीजों की स्थिति, एंटीजेन एवं आरटी पीसीआर टेस्ट कराए जाने वालों की सूची, टीकाकरण कराने वाले स्थानों की सूची, प्रतिदिन टीकाकरण कराने वालों की संख्या व मेडिकल कॉलेज के कोविड प्रभारी का नाम एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध रहेगा ताकि सही सूचनाएं दी जा सके।
साथ ही कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को यह निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन 50 से 100 कोविड मरीजों के मोबाइल नंबर पर उनसे वार्ता कर हॉस्पिटल की व्यवस्था के संबंध में जानकारी यथा डॉक्टर भ्रमण पर आए अथवा नहीं दवा उपलब्ध कराए जाने की स्थिति, साफ सफाई की स्थिति आदि प्राप्त करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी के निर्देश, रोजाना 100 से ज्यादा केस वाले जिलों में लागू करें कोरोना कर्फ्यू
यह भी पढ़ें - यूपी में इस दिन रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ जरुरी चीजों पर मिलेगी छूट