बड़ी गुफा से 11 दिवसीय 84 कोसीय परिक्रमा का हुआ शुभारंभ

चित्रकूट स्थित श्री रघुवीर मन्दिर ट्रस्ट (बड़ी गुफा) से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 दिवसीय चित्रकूट धाम की चौरासी कोसीय...

बड़ी गुफा से 11 दिवसीय 84 कोसीय परिक्रमा का हुआ शुभारंभ

चित्रकूट। चित्रकूट स्थित श्री रघुवीर मन्दिर ट्रस्ट (बड़ी गुफा) से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 दिवसीय चित्रकूट धाम की चौरासी कोसीय परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ किया गया। परिक्रमा मे शामिल होने के लिए प्रतिवर्ष देश के विभिन्न प्रान्तों से साधु, संत, महन्त एवं श्रद्धालु भक्त आते हैं,और बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। परिक्रमा प्रतिवर्ष फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से प्रारंभ होकर द्वादशी तक चलती है। इस वर्ष हजारों की संख्या में यात्री इस परिक्रमा में शामिल हो रहे हैं जो पैदल चलकर भगवान राम की विहार स्थली श्री चित्रकूट धाम के चारो ओर कुल 84 कोस की यात्रा कर वापस रघुवीर मन्दिर आयेंगे।

यह भी पढ़े : डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा कर तेजी लाने के दिए निर्देश

यात्रा में शामिल साधू संतो को यात्रा के लिए रवाना करने से पहले ट्रस्ट के ट्रस्टी डा बीके जैन, सदगुरू महिला समिति की अध्यक्षा ऊषा जैन एवं राजस्थान से आए गुरु भाई, बहन प्रमोद भाई, महेश भाई, सविता बहन, मधु बहन एवं आरबी सिंह चैहान, चंद्रशेषर त्रिपाठी ने हल्दी चन्दन का टीका लगाया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़े : महाविद्यालय का मनाया गया वार्षिकोत्सव, बांटे गए पुरस्कार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0