छत्तीसगढ़ में मिले 1008 कोरोना पॉजिटिव, सात की मौत

छत्तीसगढ़ में गुरुवार की देर रात तक 1008 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सबसे अधिक 115 दुर्ग जिले से हैं। वहीं सात मरीजों..

Feb 11, 2022 - 06:49
Feb 11, 2022 - 06:49
 0  2
छत्तीसगढ़ में मिले 1008 कोरोना पॉजिटिव, सात की मौत
फाइल फोटो

रायपुर,

छत्तीसगढ़ में गुरुवार की देर रात तक 1008 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सबसे अधिक 115 दुर्ग जिले से हैं। वहीं सात मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार की रात तक किसी भी जिले में 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं।

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग से115, राजनांदगांव से 76, बालोद से17, बेमेतरा से 32, कबीरधाम से 57, रायपुर से113, धमतरी से 52, बलौदाबाजार से17, महासमुंद से15, गरियाबंद से11, बिलासपुर से 106, रायगढ़ से 28, कोरबा से 48, जांजगीर-चांपा से 47, मुंगेली से17, जीपीएम से 15, सरगुजा से 38, कोरिया से 14, सूरजपुर से 44, बलरामपुर से13, जशपुर से 31, बस्तर से 20, कोंडागांव से 12, दंतेवाड़ा से 8, सुकमा से 01, कांकेर से47, नारायणपुर से 08 तथा बीजापुर जिले से 06 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें - ऑस्कर की दौड़ में पहुंचा बुन्देलखण्ड का अखबार ख़बर लहरिया

यह भी पढ़ें - भारतीय सेना ने गोला - बारूद की आरएफआईडी टैगिंग शुरू की, पहली खेप रवाना

यह भी पढ़ें - CBSE ने कक्षा 10, 12 टर्म - 2 परीक्षा 2022 की घोषणा की, बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न को लेकर दी अहम जानकारी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2