पश्चिम रेलवे : 12 सितम्बर से चार अतिरिक्त विशेष सेवाओं का होगा परिचालन, 10 से शुरू होगी बुकिंग

रेल मंत्रालय द्वारा 12 सितम्बर, 2020 से यात्रियों की सुविधा के लिए 40 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा के अनुरूप, इन 40 जोड़ियों में से, कुल 6 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियो का परिचालन पश्चिम रेलवे पर किया जायेगा...

Sep 7, 2020 - 15:04
Sep 7, 2020 - 15:21
 0  8
पश्चिम रेलवे : 12 सितम्बर से चार अतिरिक्त विशेष सेवाओं का होगा परिचालन, 10 से शुरू होगी बुकिंग

मुंबई, (हि. स.)

  • वलसाड-मुजफ्फरपुर, इंदौर-हावड़ा, इंदौर-नई दिल्ली और अहमदाबाद- भुवनेश्वर के बीच चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

इन ट्रेनों का परिचालन 12 सितम्बर, 2020 से अपने निर्धारित दिवसों के अनुसार किया जायेगा, जो अगली सूचना तक जारी रहेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे पर चलने वाली 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में से 4 जोड़ी ट्रेनें पश्चिम रेलवे के स्टेशनों से चलेंगी जबकि, 2 अन्य ट्रेनें अपनी यात्रा के दौरान पश्चिम रेलवे पर से गुज़रेंगी और पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर स्टेशनों इनका ठहराव होगा। पश्चिम रेलवे से निकलने वाली ट्रेनों में वलसाड -मुजफ्फरपुर, इंदौर - हावड़ा, इंदौर-नई दिल्ली और अहमदाबाद - भुवनेश्वर एक्सप्रेस विशेष ट्रेनें शामिल हैं, जबकि पश्चिम रेलवे के के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ गुजरने वाली ट्रेनों में पालनपुर- वसई रोड के रास्ते चलने वाली यशवंतपुर- बीकानेर एक्सप्रेस और नागदा- भोपाल के रास्ते चलने वाली जयपुर- मैसूरु एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है।

यह भी पढ़ें - भाजपा के थाली, ताली व दीये जलाने के इवेंट मैनेजमेंट के नाटक का सच अब जनता के सामने-अखिलेश

यह भी पढ़ें - मुम्बई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें

ट्रेन नं 09051/ 09052 वलसाड - मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल : ट्रेन नंबर 09051 वलसाड - मुजफ्फरपुर स्पेशल 12 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक शनिवार को वलसाड से 20.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 07.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09052 मुजफ्फरपुर- वलसाड मुजफ्फरपुर से 14 सितंबर, 2020 से प्रत्येक सोमवार को 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.05 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन उधना जंक्शन, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल जंक्शन, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, वाराणसी, बलिया, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर जंक्शन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास सीटिंग कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ें - नई डिवाइस आरटीईएस के जरिए यात्रियों को जल्द मिलेगी ट्रेनों की सटीक जानकारी

ट्रेन नं 02911/ 02912 इंदौर - हावड़ा सुपरफास्ट त्रि- साप्ताहिक विशेष : ट्रेन संख्या 02911 इंदौर - हावड़ा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल इंदौर से 12 सितंबर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 23.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 06.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02912 हावड़ा - इंदौर 14 सितंबर, 2020 से हावड़ा से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी और तीसरे दिन 01.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन देवास, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, भोपाल, विदिशा, गंज बसोडा, बीना जंक्शन, खुरई, सौगोर, दमोह, कटनी मुरवारा, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, डभौरा, शंकरगढ़, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, अनुग्रह एन रोड, गया जंक्शन, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो जंक्शन, धनबाद जंक्शन, आसनसोल मेन, दुर्गापुर और बर्धमान स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।

ट्रेन नं 02415/ 02416 इंदौर - नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल : ट्रेन नंबर 02415 इंदौर - नई दिल्ली स्पेशल 13 सितंबर, 2020 से प्रत्येक दिन 16.35 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन 06.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02416 नई दिल्ली - इंदौर 12 सितंबर, 2020 से प्रत्येक दिन नई दिल्ली से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन देवास, उज्जैन जंक्शन, नागदा जंक्शन, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, भरतपुर, मथुरा जंक्शन और हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन संख्या 02415 का फरीदाबाद स्टेशन पर एक अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में 1 एसी, एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें - पांच माह बाद पटरी पर दौड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 08406/ 08405 अहमदाबाद - भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल : ट्रेन नंबर 08406 अहमदाबाद - भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल 18 सितंबर से प्रत्येक शुक्रवार को 18.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी और रविवार को 06.25 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 08405 भुवनेश्वर - अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार को 19.40 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और शुक्रवार को 07.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन आनंद, वड़ोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला जंक्शन, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खारियार रोड, कांताबांजी, टिटलागढ़, बेलांगीर बरगढ़ रोड, संबलपुर, अंगुल, तालचेर और ढेंकनाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें - अजयगढ़ के पहाड से होकर बनेगी सुरंग, बनेगी रेल लाइन 

ट्रेन नं 06587/ 06588 यशवंतपुर - बीकानेर द्वि - साप्ताहिक एक्सप्रेस : ट्रेन नंबर 06587 यशवंतपुर - बीकानेर द्वि - साप्ताहिक स्पेशल 13 सितंबर, 2020 से प्रत्येक रविवार और शुक्रवार को 05.00 बजे यशवंतपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 06.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06588 बीकानेर - यशवंतपुर 15 सितंबर, 2020 से बीकानेर से प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 22.15 बजे निकलकर चौथे दिन 03.15 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन टुमकुर, अर्सिकेरे जंक्शन, दावणगेरे, रानीबेन्नूर, हुबली जंक्शन, गडग जंक्शन, बागलकोट, विजयपुरा, सोलापुर जंक्शन, पुणे, कल्याण जंक्शन, वसई रोड, वापी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.