पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्‍या है भाव 

तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है...

पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्‍या है भाव 

नई दिल्‍ली, (हि.स.)

तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। ज्ञात हो कि लगातार छह दिनों तक डीजल की कीमत में कटौती के साथ पेट्रोल के दाम में भी तेल कंपनियों ने कल बदलाव किया था। दरअलस अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में अस्थिरता की वजह से घरेलू बाजार में इसका फायदा निरंतर नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें : यूजीसी ने जारी किया संशोधित अकादमिक कैलेंडर, 1 नवंबर से शुरू होगा यूजी-पीजी प्रथम वर्ष का नया सत्र

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये, और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 71.28 रुपये, 77.74 रुपये, 76.72 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें : IAS आईएएस बने बुन्देलीे बेटे की जन्मभूमि बनी कर्मभूमि

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.69 रुपये, रांची में 75.43 रुपये, लखनऊ में 71.61 रुपये और पटना में 76.80 रुपये प्रति लीटर के दाम पर उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का भावुक पत्र हुआ वायरल

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0