भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग बाँदा के बाद अब चल रही है यहाँ, देखें पिक्चर्स
जैसा की आप जानते होंगे इस भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग बाँदा में हुई, बल्कि कहा जाये तो आधे से ज्यादा शूट बाँदा में ही हुए हैं..
जैसा की आप जानते होंगे इस भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग बाँदा में हुई, बल्कि कहा जाये तो आधे से ज्यादा शूट बाँदा में ही हुए हैं, बाँदा के लोगों ने इस फिल्म के कलाकारों को और पूरी टीम को बहुत प्यार दिया, अब वो इतने इम्प्रेस भी हुए हैं की अपनी अगली फिल्म को भी सोच रहे है कि बाँदा में ही शूट करें।
यह भी पढ़ें - बाँदा : भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग देखने को मिल रहा मेले जैसा नजारा
खैर, अभी तो फिल्म की शूटिंग छतरपुर में चल रही है, फिल्म निर्माता के हिसाब से फिल्म का आखरी शूट छतरपुर के श्री कृष्णा यूनिवर्सिटी में होना था इसलिए अपने बाँदा के शूटिंग कम्पलीट होते ही, वो यहाँ के लिए रवाना हो गये थे।
यह भी पढ़ें - बाँदा : डीएम कॉलोनी में भी हुई भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग
फिल्म की यहाँ आखरी शूटिंग थी, तो जैसे ही शूट कम्पलीट हुआ तो सब अपनी फिल्म के लास्ट टाइम को एन्जॉय करते हुए भी नजर आये, वही सब बाहुक भी थे अपने इतने अच्छे दिनों के सफर को लेकर जो उन्होंने साथ में बिताये थे।
यह भी पढ़ें - झाँसी में हुई हॉरर फिल्म बुंदेलखंड कॉटेज की शूटिंग
अब बस आपलोग थोड़ा सा और इंतजार करिये, कुछ ही दिनों में इस फिल्म को सिनेमा घरों में या फिर ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में रिलीज़ किया जायेगा।
बाँदा वासियों की तो अब ये फिल्म उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक हो गयी है, इसलिए हम आपको बाकी की उपडटेस भी देते रहेंगे।
यह भी पढ़ें - महोबा के चरखारी में चल रही हिंदी हॉरर फिल्म प्रेमातुर की शूटिंग
बस आप हमारी वेबसाइट (www.bundelkhandnews.com) को फॉलो करते रहिये और हाँ, अगर ये रिपोर्ट आपको सही लगी हो तो शेयर कीजियेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जानकारी पहुंच जाये या आप हमे कोई सुझाव या फिल्म से जुड़े कोई कमेंट करना चाहते हैं तो निचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट कर सकते हैं।