जुंए के कारोबारियों पर चला पुलिस का हंटर, 13 जुआरी दबोचे गए

दीपावली का त्योहार आते ही जनपद में जगह-जगह जुएं की फड़े सज जाती हैं और लाखों का वारा न्यारा..

जुंए के कारोबारियों पर चला पुलिस का हंटर, 13 जुआरी दबोचे गए
बाँदा पुलिस

दीपावली का त्योहार आते ही जनपद में जगह-जगह जुएं की फड़े  सज जाती हैं और लाखों का वारा न्यारा जुएं में होता है। कुछ लोग अपने घरों में नाल बंद जुंआ कराते हैं। ऐसे जुंआ के कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर कोतवाली अंतर्गत खुटला मोहल्ले में एक जुआड़खाने से 13 जुआंरी पकड़े गए। मौके पर 2,37,735 नगद बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें - यूपी में नई दुग्ध प्रोत्साहन नीति-2022 को मंजूरी, दुग्ध प्रसंस्करण इकाई लगाने पर मिलेगी छूट

शहर कोतवाली अंतर्गत खुटला मोहल्ले में राजकुमार गुप्ता के आवास पर लंबे अरसे से नाल बंद जुंआ चल रहा है। जिसमें नामी-गिरामी जुआरी लाखों रुपए का दांव लगाते हैं। इस मामले की जानकारी मिलने पर बीती रात कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने दबिश देकर जुंआ खेल रहे 13 व्यक्तियों को दबोच लिया जबकि नाल बंद जमा कराने वाला राजकुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 

जुए की फड़ से पुलिस को 2,37,735 रुपए  मिले हैं। इसके अलावा दो ताश की गड्डी, दो कलाई घड़ी, एक सोने की चेन, तीन चांदी की अंगूठी, 16 मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पकड़े गए अभियुक्तों मेंगिरफ्तार अभियुक्तों में शिवनारायण सिंह पुत्र महाबीर सिंह राठौर निवासी स्टेशन रोड आशीष शुक्ला पुत्र सुखदेव प्रसाद निवासी कैलाशपुरी, कृष्णा सिंह उर्फ कुनाल सिंह जादौन पुत्र कुलवीर सिंह निवासी मेन तिराहा कैलाशपुरी, विजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र प्रमोद श्रीवास्तव निवासी तिलैरा लहचुरा जनपद झांसी, रोहित गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता निवासी खुटला, शीलू कुमार पुत्र बाला प्रसाद निवासी राजघाट रोड खुटला, पंकज कुमार गुप्ता पुत्र रामनारायण गुप्ता निवासी मेन चौराहा खुटला,राकेश कुमार त्रिपाठी उर्फ कल्लू पुत्र भानू प्रसाद निवासी खुटला,राहुल वर्मा पुत्र गनेश प्रसाद वर्मा निवासी खुटला, पुनीत चौरसिया पुत्र कमलेश चौरसिया, बोधन यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी लोहार तलैया मर्दननाका, कुलदीप पाण्डेय पुत्र दयाराम निवासी कैलाशपुरी, संजीव गुप्ता पुत्र रविन्द्र गुप्ता निवासी जैन धर्मशाला के पीछे छोटी बाजार कोतवाली नगर बांदा शामिल है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में आगामी दीपावली मेले की व्यवस्था का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

यह भी पढ़ें - साथी चरवाहे ने ही बदला लेने को, सब्बल से वार कर की थी चरवाहे की हत्या

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
0
wow
1