बेफिक्र कराएं इलाज, सरकार करेगी भरपूर मदद : मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन आयोजित कर करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि इलाज में पैसे की कोई चिंता न करें, सरकार हरसंभव सहायता करेगी।
गोरखपुर, 18 जून (हि.स.)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भरोसा दिलाया कि
“बिना चिंता किए अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं, सरकार पूरी आर्थिक मदद देगी।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि
“जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उनके इस्टीमेट को शीघ्र तैयार कर शासन को भेजा जाए ताकि उन्हें मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता उपलब्ध कराई जा सके।”
बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह जनता दर्शन गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में किया गया। मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि
“हर समस्या का समाधान कराया जाएगा, किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि
“जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता व गंभीरता से समाधान हो, इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।"
जनता दर्शन के दौरान कई लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने हर व्यक्ति से पूछा कि उनके पास आयुष्मान कार्ड है या नहीं और आश्वस्त किया कि
“अगर नहीं है तो जल्द से जल्द कार्ड बनवाएं, इलाज में धन की कमी को बाधा नहीं बनने दिया जाएगा।”
एक महिला से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने आत्मीयता से कहा –
“डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लीजिए, सरकार से मदद मिल जाएगी।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि
“हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनना सुनिश्चित किया जाए।”
लेखक:- प्रिंस पाण्डेय
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
