बदलाव आपको अपने विचारों पर लाना होगा तभी आप सशक्त बनेंगी-डीएम
जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन तहसील सभागार में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किया गया..
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन पर "हक की बात- जिलाधिकारी के साथ"कार्यक्रम का आयोजन तहसील सभागार में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि " उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं से यौन हिंसा, लैगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के संबंध में संरक्षण सुरक्षा तंत्र सुझाव सहायताओ हेतु मिशन शक्ति के अंतर्गत जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न कराया जा चुका है आज से तीसरे चरण की शुरुआत की गई है, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है कहा कि महिलाओं को जानकारी के अभाव में तमाम समस्याएं होती हैं यह जन जागरण का अभियान मिशन शक्ति के आधार पर चलाया जा रहा है। "
महिलाओं से कहा कि आप की जो समस्याएं हो उसे बताएं निस्तारण कराया जाएगा शासन के द्वारा महिलाओं के स्वावलंबन व सम्मान के बारे में कार्य किया जा रहा है, कहां की जो महिलाओं के प्रति हिंसा हो रही है उसे रोका जाए अभी पुलिस अधीक्षक ने जो हेल्पलाइन नंबर 10 90 व 112 डायल के संबंध में बताया गया उसमें अपनी समस्याओं को बताकर अपना निस्तारण कराएं कहा कि बदलाव आपको अपने विचारों से लाना होगा तभी आप सशक्त बनेंगे अब धीरे-धीरे महिलाएं सशक्त हो रही हैंकहा कि जो वैक्सीन कोविड-19 की बनाई गई है।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम चित्रकूट में उज्ज्वला योजना की दूसरे पैकेज की शुरूआत करेंगे
उसकी खोज महिलाओं ने ही की है कानून आपके साथ है अपने हक की लड़ाई के लिए आप लोगों को आगे आना होगा तभी यह सब संभव होगा लड़का और लड़की में भेदभाव न हो लड़कियों को भी अच्छी शिक्षा दें सावधानी के साथ हम लोग अपने बच्चों को पढ़ाएं कंप्यूटर का ज्ञान दिलाएं शासन की बहुत सी योजनाएं संचालित है उसका आप लोग लाभ उठाएं किसी से डरे नहीं लड़ाई लड़ें लेकिन व्यवस्था का दुरुपयोग न करें दहेज बहुत बड़ी कुप्रथा है लेकिन नाजायज किसी को न फसाया जाए जो दोषी हो उसी को सजा दिलवाई जाए नाबालिग बच्चियों की शादी न करें अपनी लड़कियों को अच्छी शिक्षा दें तो वह पढ़ लिखकर होनहार बनेगी तो शादी के लिए तमाम लोग आपके द्वार पर चक्कर लगाएंगे।
यह भी पढ़ें - टीकाकरण महा अभियान में चित्रकूट मंडल ने रचा इतिहास,लक्ष्य से बढ़कर 111 फीसद ने लगवाई वैक्सीन
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि "मिशन शक्ति के अंतर्गत आज जो तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है शासन की मंशा के अनुरूप पहले दो चरणों पर पुलिस व प्रशासन के साथ महिलाओं के स्वालंबन के प्रति कार्य किया गया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 संचालित किया है जो समस्या हो उसमें आप लोग कॉल करें तत्काल निस्तारण किया जाएगा इसमें आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी कोई भी व्यक्ति आपको परेशान कर रहा है।"
तो उसकी जानकारी दें जब आपकी समस्या का निस्तारण हो जाएगा तो उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आपसे निस्तारण के बारे में जानकारी भी की जाएगी इसके अलावा 112 डायल की गाड़ियां भी जनपद में 45 संचालित है जिसमें राजापुर थाना के अंतर्गत 4 गाड़ियां चल रही है समस्या की जानकारी देने पर यह गाड़ियां 10 मिनट के अंदर पहुंच कर कार्यवाही करेंगे उत्तर प्रदेश सरकार महिला स्वावलंबन व सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं संचालित किया है सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट : बहती नदी में गोताखोर बन साहसी दरोगा ने 6 किलोमीटर तक तैरकर शव को ढूंढ निकाला
उसमें भी किसी भी समस्या से अगर आप लोग ग्रस्त हो तो थाना जाकर अवगत कराएं तत्काल उसका निस्तारण किया जाएगा यह व्यवस्था 24 घंटे संचालित है और इन महिला हेल्पडेस्क में महिला पुलिस ही आपकी सहायता का निस्तारण करेंगी उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाली छात्राओं के लिए भी एंटी रोमियो की टीम गठित की गई है वह भी आप लोगों की मदद करेगी कहा कि आप लोगों की सुनवाई अगर थाना पर नहीं होती तो उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी से कराएं अगर उनके द्वारा भी नहीं हो पाती तो जिलाधिकारी तथा मेरे पास आप लोग आए हम आपकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
कहा कि वास्तविक जो समस्याएं हैं "उसी पर कार्यवाही कराएं किसी को अनर्गल दोषी न ठहराया जाए मेरा यह आप लोगों से अनुरोध है शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है उसका लाभ उठाएं सभी लोगों के पास स्मार्टफोन इस समय उपलब्ध है और लोग सोशल मीडिया पर कोई न कोई फोटो भेजते हैं जिसमें लोग ब्लैकमेल करते हैं।"
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी के संबल से दिव्यांग दिनेश के सपनों को लगे पंख
उससे बचे शरारती तत्वों से सावधान रहें इस समय पैसे मांगने तथा योजनाओं के लाभ दिलाने के नाम पर भी पैसे मांगने की साज़िश चल रही है उससे बचें कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी योजना को दिलाने के लिए अगर पैसा मांगे तो उसकी जानकारी दें ताकि उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सके आप लोग इन सभी चीजों से बचें और अपने आप में सशक्त होकर कार्य करें शासन-प्रशासन आप लोगों के साथ है।
हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम के दौरान ग्राम खटवारा की महिला अनूपा ने बताया कि हमारे पास शौचालय नहीं है इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी श्री तुलसी राम को निर्देश दिए कि तत्काल इन्हें शौचालय दिलाया जाए, मां भगवती स्वयं सहायता समूह की विमलेश देवी, राजरानी, पश्चिम नगर राजापुर की पूजा पांडेय आदि महिलाओं ने अपनी अपनी समस्याएं रखी।
जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने महिलाओं से कहा कि "आवास की जिन लोगों की समस्या है उसमें वर्ष 2011 में जिन पात्र लोगों के नाम शेक सूची में है उनको पहले मिलेगा इसमें कोई परिवर्तन नहीं हो सकता है अगर कोई व्यक्ति अपात्र होगा तो उसका काट कर दूसरे लाभार्थी को दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में आप लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।"
यह भी पढ़ें - बारिश से गड्ढे में भरा पानी, खेल-खेल में डूबे मासूम, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाया
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राम बाबू विश्वकर्मा को निर्देश दिए कि जिन महिलाओं द्वारा अपनी समस्याएं बताई हैं उनका निस्तारण संबंधित विभागों से समय बद्ध तरीके से कराया जाए।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी राजापुर श्री राजीव कुमार राय, अपर उपजिलाधिकारी श्री संगम लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेंद्र द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी श्री कैलाश प्रकाश, जिला विकास अधिकारी श्री आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक श्री अनय कुमार मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राम बाबू विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा महिला एवं बाल कल्याण विभाग की प्रिया माथुर, मीनू सिंह आदि ग्रामीण की महिलाएं तथा बच्चियां मौजूद रही।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट मन्दाकिनी का रौद्र रुप : गांवों का सम्पर्क टूटा, यूपी-एमपी सीमा पर वाहन फंसे