केसीएनआईटी में ‘रमन इफेक्ट’ की याद में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

सर सी. वी. रमन के आविष्कार ‘रमन इफेक्ट’ की याद में 28 फरवरी का दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है...

Feb 29, 2024 - 23:12
Feb 29, 2024 - 23:13
 0  2
केसीएनआईटी में ‘रमन इफेक्ट’ की याद में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

सर सी. वी. रमन के आविष्कार ‘रमन इफेक्ट’ की याद में 28 फरवरी का दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर काली चरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान की इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी.) सेल द्वारा विज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें ‘विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा’ के निदेशक पूर्णाशीष रथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

उन्होंने मानव जीवन में विज्ञान की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए विद्याथियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। ‘केसीएनआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, बाँदा’ के निदेशक प्रो (डॉ) अजीत सिंह के द्वारा विज्ञान दिवस के अवसर पर सर सी. वी. रमन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं से देश के विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी को साझा किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0